रांची: भारत निर्वाचन आयोग को लिखे गए पत्र के बारे में जानकारी देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चुनाव आयोग को कुछ और समय देने का आग्रह किया गया है. अगर इसकी अनदेखी कर आयोग उनके खिलाफ में निर्णय लेता है तो कोर्ट का दरबाजा खटखटाया जायेगा.
ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामला: सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा जेएमएम- सुदिव्य कुमार - झारखंड न्यूज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत निर्वाचन आयोग से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा भेजे गये नोटिस का जवाब देने के लिए आज 10 मई को अंतिम दिन था. जेएमएम के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चुनाव आयोग को कुछ और समय देने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि बिना समय दिए सीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो कोर्ट का दरबाजा खटखटाया जायेगा.
ये भी पढ़ें-Office of Profit: चुनाव आयोग को देना है जवाब, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मांगा समय
उन्होंने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बीएन खरे के ओपिनियन का हवाला दिया. सीएम हेमंत सोरेन पर लगे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के आरोप को निराधार बताते हुए चुनाव आयोग के नोटिस का समुचित जवाब अध्ययन के पश्चात देने की बात कही. झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में सरकार के प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस के नेताओं के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता के जरिए ये जानकारी मीडिया को दी गई. इस मौके पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने इसके पीछे भाजपा की साजिश बताते हुए जमकर निशाना साधा. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सरकार पर कोई खतरा होने से इनकार करते हुए कहा कि इस पूरे मामले पर गठबंधन एकजुट है. हर परिस्थिति का सामना करने के लिए हम तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा इस तरह की साजिश रच रही है. कांग्रेस-झामुमो ने एक स्वर से बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार को दोषी ठहराया है. झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पेट्रोल पर लगनेवाले वैट में 68% केन्द्र की भागीदारी होती है, जबकि झारखंड को 32% राजस्व मिलता है. खाद्य पद्वार्थ से लेकर हर सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके लिए केन्द्र की भाजपा सरकार जिम्मेवार है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम हजार पार हो चुका है, लेकिन केन्द्र सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि जब कभी भी वे विदेश से लौटते हैं तो उसके बाद सिलेंडर के दाम बढ जाते हैं. हालत यह है कि महंगाई के कारण किचन का बजट बिगड़ गया है.