झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी सेविका संघ पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को करें बर्खास्त, नहीं तो होगा आंदोलन: जेएमएम - रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा करेगी आंदोलन

रांची में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की है. अगर उन तमाम पुलिस कर्मियों को बर्खास्त नहीं किया गया तो जेएमएम राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगी.

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रिय भट्टाचार्य

By

Published : Sep 25, 2019, 9:25 PM IST

रांची: जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की है. इसमे संलिप्त पुलिस कर्मियों को बर्खास्त नहीं किया गया तो झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन करेगी.

देखें पूरी खबर

आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज

मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की ओर से मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम था. अपनी मांगों को लेकर तमाम आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था और आक्रोशित आंगनबाड़ी सेविकाओं को काफी समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन अंत तक हंगामा होता रहा. इसके बाद रांची पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया कर दिया था.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए AJSU ने ठोकी ताल, कहा- पार्टी भाग्य भरोसे नहीं बल्कि अपनी मेहनत से लड़ेगी चुनाव

पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की मांग

लाठीचार्ज के दौरान एक भी महिला आरक्षी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं थी और पुरुष पुलिसकर्मियों ने ही बर्बरता पूर्वक आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं पर लाठीचार्ज किया था. इसी के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता कर घटनाक्रम में संलिप्त पुलिस कर्मियों के बर्खास्तगी की मांग की है. उनका कहना है कि अगर पुलिस कर्मियों को बर्खास्त नहीं किया गया तो जेएमएम राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगी.

पुलिस प्रशासन की ओर से कायराना हरकत

भट्टाचार्य ने कहा कि 88 हजार आंगनबाड़ी सेविका, 66 हजार 5 पारा टीचर पर लगातार पुलिस प्रशासन लाठीचार्ज कर रही है जो कि झारखंड की मानसिकता के खिलाफ है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही इस तरीके का कायराना हरकत पुलिस प्रशासन की ओर से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details