रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक शिबू सोरेन के अध्यक्षता में चल रही है. इस बैठक में हिस्सा लेने झामुमो के तमाम नेता पहुंचे हैं. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन सहित झामुमो के वरीय पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगने की संभावना है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, दीपक बिरूवा, शशांक शेखर भोक्ता, हाजी हुसैन अंसारी, महुआ मांझी, लोबिन हेंब्रम, ललित सोरेन, मथुरा महतो के आलावा कई नेता मौजूद हैं. मौके पर मीडिया से बात करते हुए शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि महागठबंधन की रूपरेखा भी तैयार होगी और किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसकी भी जानकारी बैठक के बाद दी जाएगी.