झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM ने नक्सलवाद पर रघुवर सरकार को घेरा, प्रथम चरण के चुनाव में 10 सीटों जीत की भी कही बात

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रघुवर सरकार पर नक्सलवाद के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब तक पुलिस और नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ फर्जी है. वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के चुनाव में महागठबंधन 10 सीटों पर जीत का दावा किया.

By

Published : Dec 1, 2019, 6:44 PM IST

JMM targets Raghuvar government over Naxalism
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर सरकार पर नक्सलवाद के मामले पर जमकर निशाना साधा है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हर दो दिन में एक बार नक्सलवाद की मुक्ति पर खुद की पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन स्थिति ठीक नहीं है.

देखें पूरी खबर

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बकोरिया कांड के बाद अभी हाल के दिनों में सरायकेला में पुलिस-नक्सली का मुठभेड़ भी फर्जी तरीके से किया गया. ग्रामीण की हत्या पुलिस ने कर और मुख्यमंत्री रघुवर दास कहते है झारखंड से नक्सलवाद खत्म हो चुका है. जबकि अधिकतर मुठभेड़ फर्जी हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार डीके पांडे की गलतियों को छिपाने का काम कर रही है. वहीं, इस दौरान सुप्रियो ने कहा कि नक्सलवाद खत्म करने के लिए दोनों ओर से गोली बंदूक को बंद करना होगा.

वर्तमान में नक्सलवाद हावी है और मुख्यमंत्री लगातार झूठे दावे कर रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी हताश हो चुकी है. वहीं, इस मौके पर केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यहां कोई इकाई दहाई नहीं बनएगी, बल्कि महागठबंधन में शामिल पार्टी अपार बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. प्रथम चरण के चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में 13 में से 10 सीटें जरूर आएगी. बाकी बचे सीटों पर अन्य पार्टी का कब्जा हो सकता है.

ये भी देखें- नक्सलियों के गढ़ में वोटों की बारिश, गुमला के घाघरा में विस्फोट में कोई क्षति नहीं, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, नक्सली फटक नहीं पाए

वहीं, इस दौरान झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि अमित शाह झारखंड आ रहे हैं और काफी कुछ कह रहे हैं, जो यह साबित करता है कि बीजेपी हताशा में है. आजसू, जेवीएम और जदयू के अलावा हैदराबाद के ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि यह लोग कितनी भी खिचड़ी पका लें झारखंड में तो महागठबंधन की सरकार ही बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details