झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा के गिरिडीह दौरे पर झामुमो ने साधा निशाना, कहा- झारखंड में अब कीचड़ नहीं जो कमल खिलेगा

झामुमो ने जेपी नड्डा के दौरे पर निशाना साधा है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष की सभा में लोगों की भीड़ नहीं पहुंची, इससे समझा जा सकता है कि झारखंड में उनकी स्थिति क्या है.

JMM targets JP Nadda
JMM targets JP Nadda

By

Published : Jun 22, 2023, 10:48 PM IST

रांची:झारखंड में राजनीतिक पार्टियां 2024 की चुनावी तैयारी में जुट गई हैं. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गिरिडीह पहुंचे, जहां वे महाजनसंपर्क अभियान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एक तरफ जहां पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल की सफलता गिनाई वहीं हेमंत सोरेन सरकार की कई कमियों को भी बताया. उनके इस दौरे पर झामुमो ने निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की हुंकार, कहा- जब मोदी बोलते हैं तब दुनिया सुनती है, हेमंत सरकार को बताया अखंड भ्रष्टाचारी

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड दौरे पर झामुमो ने निशाना साधा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम में लोगों की भीड़ नहीं थी. उन्होंने कहा कि अब झारखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी की असलियत को पहचान चुकी है. सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि संपर्कहीन पार्टी जनसंपर्क अभियान चलाएगी तो जनता वहां जाएगी ये संभव नहीं है. अगर भाजपा के नेताओं को जनसभा आयोजित करने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं तो झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने कार्यकर्ता भेज कर भीड़ जमा करवा देगी ताकि भाजपा का सम्मान बचा रहे.

वहीं, झामुमो प्रवक्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं को समझ लेना चाहिए कि झारखंड में अब कीचड़ नहीं है. इसलिए यहां पर कमल कभी नहीं खिल सकता. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सांसद ब्रज भूषण सिंह पर कहा कि जिस पार्टी के नेता राष्ट्र की महिला खिलाड़ियों का सम्मान नहीं कर सकते, वह आदिवासियों की बेटी की सुरक्षा की बात करते हैं. जरूरत है कि भारतीय जनता पार्टी अपने गिरेबान में झांक कर देखें तो उन्हें पता चल जाएगा कि झारखंड में इस बार उनका दाल नहीं करने वाली है.

इसके अलावा झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पटना में आयोजित होने वाले विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि शुक्रवार को होने वाले बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तरफ से भी लोग पहुंचेंगे. इस बैठक में विपक्षी पार्टियों को एक ताकत मिलेगी, जो आगामी चुनाव में कारगर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details