रांची:झारखंड में राजनीति इन दिनों काफी गर्म है. प्रदेश का सियासी माहौल में अलग बेचैनी देखी जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. सीएम के चरित्र हनन के साजिश का हवाला देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा गया है, तो वहीं बाबूलाल मरांडी अभी भी लगातार मामले को सही ठहरा रहे हैं. इस मामले को लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य की ओर से कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा है कि ऐसा ही स्थिति रहा तो इन नेताओं के खिलाफ जेएमएम को अपने तरीके से मोर्चा खोलना होगा.
सीएम हेमंत सोरेन का चरित्र हनन कर रही बीजेपी, डरा धमका कर युवती की उछाल रही इज्जत: जेएमएम
झारखंड में बाबूलाल मरांडी और बीजेपी के कई नेता सीएम हेमंत पर दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले को लेकर अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक विज्ञप्ति जारी कर बीजेपी पर हमला बोला है. जेएमएम नेताओं ने कहा है कि बीजेपी सीएम का चरित्र हनन करने की कोशिश कर रही है.
बीजेपी पर निशाना
सीएम हेमंत सोरेन पर बीजेपी की ओर से लगातार सवाल उठाया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी और बीजेपी के कई नेता सीएम पर दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले को लेकर अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक विज्ञप्ति जारी कर बीजेपी पर हमला बोला है. जेएमएम नेताओं का कहना है कि बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा आम जनों के सामने बेनकाब हो गया है, बीजेपी स्वघोषित विधायक दल के नेता सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे का वास्तविक चेहरा उजागर हो चुका है, राजनीतिक स्वार्थ के लिए और व्यक्तिगत ईर्ष्या से राजनीति करने वाले दोनों व्यक्ति चरित्र हनन के स्तर पर उतर आए हैं, आज सबको उनका व्यक्तिगत चरित्र जानने का मौका मिल गया है .
इसे भी पढे़ं: दलबदल मामले में जारी नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बाबूलाल मरांडी, दायर की कैविएट याचिका
अनर्गल आरोप लगा रही है बीजेपी
जेएमएम नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रथम वर्ष के कार्यकाल में ही दोनों नेताओं में हताशा है और इसी के तहत हेमंत सोरेन पर यह दोनों नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं, चरित्रहनन कर रहे हैं. जेएमएम के नेताओं ने कहा है कि बीजेपी की ओर से एक युवती को डरा धमका कर उसकी इज्जत और आबरू के साथ खेला जा रहा है, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगाने वाले एक बेटी को गलत निगाह से देख रहे हैं.