झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार, रघुवर और रार! बिना आधार के आरोप लगाकर लोगों के बीच भ्रम ना फैलाएं रघुवर दास- जेएमएम - रघुवर दास हेमंत सरकार पर हमलावर

पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रघुवर दास हेमंत सरकार पर हमलावर हैं. हेमंत सरकार के कार्यकलाप को लेकर रघुवर दास के दिए गए बयान के बाद झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. इसके जवाब में जेएमएम राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बिना आधार के आरोप लगाकर लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं.

jmm-targets-bjp-leader-raghubar-das-on-statement-over-hemant-government
सरकार, रघुवर और रार

By

Published : Jan 11, 2022, 10:36 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 10:53 PM IST

रांची: सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार के कार्यकलापों पर आरोप लगाए. रघुवर दास के इस बयान के बाद झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. भाजपा के आरोप का जवाब देते हुए सत्ता में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि रघुवर दास जो भी बोल रहे हैं उसका कोई आधार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार पर रघुवर दास का तीखा हमला, कहा- झारखंड में चल रही है माफिया और सिंडिकेट की सरकार


विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के 5 साल की तुलना में वर्तमान सरकार के 2 साल से कभी नहीं की जा सकती. लेकिन इसके बावजूद भी जिस तरह से कोरोना काल में हेमंत सरकार ने काम किया है वह सराहनीय है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल हेमंत सरकार ने यह ध्यान रखा कि कोई भी व्यक्ति भूख से ना मरे. क्योंकि हम अभी तक संतोषी को नहीं भूले हैं जो भाजपा सरकार में भात-भात चिल्लाते मर गयी.

जानकारी देते जेएमएम प्रवक्ता

जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि रघुवर दास के कार्यकाल में राज्य में 26 लोगों की भूख से मौत हुई थी, 16 किसानों ने आत्महत्या किया था और 18 लोगों की मौत लिंचिंग से मौत हुई थी. उन्होंने रघुवर दास के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 22 हजार करोड़ का मोमेंटम झारखंड में हाथी उड़ाने वाली सरकार हेमंत सोरेन की सरकार पर उंगली उठा रही है यह हास्यास्पद है. पूर्ववर्ती सरकार की नियोजन नीति पूरी तरह से असफल थी. रघुवर दास के शासनकाल में जितने भी लोगों को नौकरी दी गई थी, वह सिर्फ दिखावा था. क्योंकि राज्य के आदिवासी मूलवासी लोगों को दूसरे बड़े-बड़े शहरों में झाड़ू लगाने पोछा लगाने और कपड़ा धोने के लिए भेजा जाता था. लेकिन हमारी सरकार जब राज्य के युवाओं और मूलवासियों को उनकी योग्यताओं के हिसाब से रोजगार दे रही है तो भाजपा को यह बात हजम नहीं हो रही है.

उन्होंने भाजपा और रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ही कार्यकाल में झारखंड को दो भागों में बांटा गया है. एक आदिवासी क्षेत्र और दूसरा गैर-आदिवासी क्षेत्र अगर दूसरी भाषा में कहे तो राज्य के अंदर राज्य को बांटकर रघुवर दास ने यहां के लोगों के विकास को रोक दिया है. राज्य में सीएनटी एक्ट और पूर्व से पारंपरिक व्यवस्था के तहत ग्राम सभा के पत्थलगड़ी को भी रघुवर दास ने गलत बताया था और हजारों लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करा दिया था जो कि गलत था.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में चल रही है फ्रॉड सरकारः रघुवर दास


सुप्रियो भट्टाचार्य ने कई घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि रघुवर दास के शासनकाल में कई जगह गोलियां चलीं, कई लोगों की जानें गई, कई हत्याएं हुई और पुलिस के मदद से लोगों का शोषण किया गया. अब जब हेमंत सरकार उनकी पोल खोलना शुरू की है तो वह बिना किसी आधार के आरोप लगा रहे हैं ताकि उनकी चोरी ना पकड़ी जा सके. जेएमएम राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रघुवर दास के कामों से परेशान होकर जनता ने सिर्फ भाजपा को ही नहीं हराया बल्कि रघुवर दास को भी घर बैठने पर मजबूर कर दिया.

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को सलाह देना चाहेंगे कि रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तो बना दिए हैं अब इन्हें दिल्ली भी बुला लें ताकि यह झारखंड से दूर रहें और यहां के लोगों के बीच भ्रम ना फैला सकें. आगे उन्होंने कहा कि रघुवर दास में ना तो राजनीतिक नैतिकता रह गयी है ना ही राजनीतिक शर्म बची है. इसीलिए बिना आधार के हेमंत सोरेन के गुड गवर्नेंस पर बिना सोचे समझे सवाल उठाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने सिमडेगा में संजू प्रधान के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस को लेकर गंभीर है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को जांच का आदेश देते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details