रांचीः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताजी को अपना नेता बता रहे हैं और मगरमच्छ की तरह आंसू बहा रहे हैं.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर BJP कर रही है राजनीतिः JMM - रांची में जेएमएम ने बीजेपी पर साधा निशाना
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव को देखते हुए बीजेपी नेताजी पर राजनीति कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर दुष्प्रचार करने का भी आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस की तैयारी: पारंपरिक परिधानों में दिखीं मॉडल, महिला सुरक्षा की मांग को लेकर उठाई आवाज
बीजेपी पर साधा निशाना
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि नेताजी भारत के जननायक थे, लेकिन पश्चिम बंगाल के चुनाव को देखते हुए बीजेपी जिस तरीके का प्रोपेगेंडा चला रही है, इससे ऐसा लग रहा है कि सुभाष चंद्र बोस देश के नहीं बल्कि भाजपा और आरएसएस के नेता हैं. इस दौरान सुप्रियो ने भाजपा पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी हमेशा से ही गंदी राजनीति करती आ रही है और एक बार फिर पश्चिम बंगाल चुनाव को देखते हुए महापुरुषों पर भी राजनीति करने में बाज नहीं आ रही है. इस पार्टी को अब चेत जाना चाहिए. देश जाग रहा है और जनता इस पार्टी से ऊब चुकी है.