झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से उत्साहित झामुमो, इशारों-इशारों में की बजरंग दल की आतंकी और उदंड संगठन से तुलना

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत को लेकर झामुमो भी काफी उत्साहित है. इस उत्साह में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने इशारों में बजरंग दल की तुलना आतंकवादी और एक उदंड संगठन से की है.

सुप्रियो भट्टाचार्या, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो
सुप्रियो भट्टाचार्या, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो

By

Published : May 13, 2023, 10:52 PM IST

सुप्रियो भट्टाचार्या, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो

रांची: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत और भारतीय जनता पार्टी की करारी हार को लेकर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने भाजपा पर निशाना साधते हुए इशारों में बजरंग दल की तुलना आतंकवादी और उदंड संगठन से कर दी है. इसके अलावा उन्होंने बांग्ला महोत्सव में राज्यपाल के ना आने और भाजपा द्वारा उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे मुद्दो पर भी बात की है.

यह भी पढ़ें:Jharkhand News: झारखंड से बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए चलेगा बोट एंबुलेंस, 15 मई से लोगों को निशुल्क मिलेगी सेवा

दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत और भारतीय जनता पार्टी की करारी हार से महागठबंधन के दल भी उत्साहित हैं. झारखंड में कांग्रेस और राजद के साथ महागठबंधन की सरकार चला रही पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा भी भाजपा की हार से उत्साह में है. उत्साह इतना कि आज पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने ना सिर्फ भाजपा पर निशाना साधा, बल्कि बजरंग दल को अपरोक्ष रूप से आतंकवादी और उदंड संगठन भी बता दिया. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कर्नाटक की जीत के लिए वहां की जनता और कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा कि चुनावी जीत के लिए भाजपा एक आतंकी और उदंड संस्था की तुलना आराध्य से करने से भी नहीं चूकती है. झामुमो नेता ने कहा कि नफरत फैलाने वाली पार्टी भाजपा को माकूल जवाब कर्नाटक की जनता ने दिया है.

बांग्ला महोत्सव से दूरी बनाते हैं राज्यपाल-सुप्रियो:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं है, बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. सामाजिक संस्था के द्वारा तीन दिवसीय बांग्ला सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें अब तक की परंपरा रही है कि राज्यपाल उसका उद्घाटन करते हैं और मुख्यमंत्री समापन समारोह में शामिल होते हैं. लेकिन इस बार राज्यपाल बांग्ला महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुए, जबकि राजभवन में गुजरात और महाराष्ट्र समारोह मनाया गया. गुजरात और महाराष्ट्र राज्य के लिए कसीदे भी राजभवन में पढ़े गए, यह क्या दर्शाता है?

यह भी पढ़ें:Karnataka Elections Result 2023: झारखंड कांग्रेस ने मनाया जश्न, कार्यालय में गूंजा 'जय बजरंगबली, तोड़ दे नफरत की नली' का नारा

भाजपा के तीन नेता के इशारे पर उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की हुई कोशिश- सुप्रियो: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के तीन नेता बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के इशारे पर भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने मेरी बीमारी के समय का एक फोटो और वीडियो पोस्ट करके और उस पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करके मान सम्मान को हानि पहुंचाने की कोशिश की है. भारतीय जनता पार्टी के यह तीनों वरिष्ठ नेता यह बताएं कि क्या उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को यही सीख दी है कि कैसे विपक्षी दलों के नेताओं के मान सम्मान को नुकसान पहुंचाया जाए. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने लालपुर थाना में मामला दर्ज करा दिया है और पुलिस विधिवत अपना काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details