रांची: जिले में धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि यह बहुत गौरव की बात है कि झारखंड में बिरसा मुंडा का जन्म यहां हुआ. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने यहां के आदिवासियों के लिए न केवल लड़ाई लड़ी बल्कि अनुसूचित जनजाति समाज की अगुवाई भी की. उन्होंनें कहा कि पूरी कटिबद्धता के साथ उनके आदर्शों पर चलें और तभी उनके त्याग को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी.
JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, सीएम ने की उनके आदर्शों पर चलने की अपील - जेएमएम शिबू सोरेन ने बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी
बिरसा मुंडा की 120वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, राज्य के मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया है.
वहीं इस मौके पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने भी अपने घर पर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की. मोराबादी स्थित अपने घर पर उन्होंने धरती आबा के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बता दें कि बुधवार को भगवान का दर्जा प्राप्त बिरसा मुंडा की 120वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर गवर्नर, द्रौपदी मुर्मू ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. साथ ही बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, राज्य के मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया है.