डॉक्टर अमित कुमार, नेफ्रोलॉजिस्ट रांचीः जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टर अमित की देखरेख में नेफ्रोलॉजी विभाग में उनका इलाज चल रहा है.
रांची के मेदांता में भर्ती होने के बाद शिबू सोरेन की रूटीन जांच की गई. जांच के लिए उनके ब्लड सैंपल लिए गए हैं रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर आगे की ट्रीटमेंट करेंगे. उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि शिबू सोरेने को पहले से किडनी की समस्या है. गुरुवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. जिसके बाद एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. जिससे कि सभी तरह की जांच हो सके. डॉक्टर अमित ने बताया कि ऑक्सीजन लगने के बाद शिबू सोरेन की हालत ठीक है.
उन्होंने बताया कि फिलहाल ब्लड सैंपल लिए गए और जांच के लिए भेजे गए हैं. साथ ही यूरिन सैंपल भी लिए गए हैं. डॉक्टर अमित ने बताया कि शिबू सोरेन के छाती का सीटी स्कैन भी किया गया है. जिसमें छाती में थोड़ा पानी निकला है. डॉक्टर एंटीबायोटिक देकर ठीक कर रहे हैं. यह कोशिश की गई है कि पानी से किसी प्रकार का लंग्स में इंफेक्शन न हो.
डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की हालत अभी ठीक है. फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बाकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे इलाज किया जाएगा. रेफर किए जाने के बारे में डॉक्टर ने कहा कि अभी कुछ बता नहीं सकते, रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि उन्हें रेफर किया जाए या नहीं. वहीं शिबू सोरेन की तबीयत खराब होने के बारे में सुनकर काफी संख्या में जेएमएम नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टर से अपने पिता शिबू सोरेन के बारे में जानकारी ली. इससे पहले उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भी अस्पताल पहुंचकर अपने ससुर के हालत की जानकारी ली.