झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ढुल्लू महतो की सजा पर झामुमो ने उठाए सवाल, कहा- BJP ने कोर्ट को किया गुमराह - JMM statement on MLA Dhullu Mahato sentenced

बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को 18 महीनों की सजा के बाद सियासत गर्म हो गई है. झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कोर्ट को गुमराह किया है. विधायक पर जिस तरह के आरोप और धाराएं लगाईं गई हैं, उसके अनुरूप उन्हें सजा नहीं मिली है.

ढुल्लू महतो को हुई सजा पर बोला झामुमो

By

Published : Oct 9, 2019, 5:59 PM IST

रांचीः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद की अदालत ने 18 महीनों की सजा सुनाई है, जिसे लेकर अब राजनीति गर्म हो गई है. सभी विपक्षी दल बीजेपी से चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने काफी लंबे समय से मामले को दबा कर रखा था.

देखें पूरी खबर


मनोज पांडे ने कहा कि ये हैरानी की बात है कि विधायक ढुल्लू महतो को किन परिस्थितियों में 18 महीनों की सजा सुनाई गई है. उन पर जिस तरह के आरोप लगे हैं, उस हिसाब से सजा कम है. मनोज पांडे ने कहा कि सरकारी पक्ष ने कोर्ट को कहीं न कहीं गुमराह किया है. बीजेपी विधायक के खिलाफ जिस तरह की धाराएं लगाई गई थीं, उसके अनुरूप उन्हें सजा मिलनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें- धनबादः विधायक ढुल्लू महतो को 18 महीने की सजा, SDJM कोर्ट का आया फैसला


झामुमो प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमारी पार्टी इस मामले पर विचार करेगी कि किस तरह इस मामले को आगे बढ़ाया जा सकता है. दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिल्ली से विधायक अमित महतो के ऊपर भी सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा था. उन्हें इस मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद उन्हें झारखंड विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया. वहीं, ढुल्लू महतो पर लगे आरापों पर उन्हें सिर्फ 18 महीनों की ही सजा सुनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details