झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बाद JMM का बयान, कहा- लोग खुद करें अपनी सुरक्षा - झारखंड न्यूज

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विपक्षी दल JMM ने सत्ता पक्ष पर कई मुद्दों को लेकर हमला किया है. JMM ने मॉब लिंचिंग रोकने में सत्ता पक्ष पूरी तरह से विफल ठहराया है.

JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य

By

Published : Jul 6, 2019, 6:28 PM IST

रांचीः पिछले दिनों दो पक्षों में हुई झड़प को लेकर JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस प्रकार से मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर लगातार लोग अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं. इन सब के बीच कहीं ना कहीं सरकार के ऊपर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

देखें पूरी खबर

सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्य के पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पुलिस वीआईपी मूवमेंट और दूसरे इवेंट में व्यस्त रहती है, ऐसे में लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. JMM लोगों से अपील करती है कि लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सिविल पुलिसिंग करें. लोग अपनी सुरक्षा स्वयं करें. वहीं, मॉब लिंचिंग जैसी घटना में शामिल होने वाले असामाजिक तत्वों का लोग खुद बहिष्कार करें.

मानसून सत्र पर भी उठाए सवाल

सुप्रियो भट्टाचार्य ने 22 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा की मानसून सत्र को लेकर कहा कि सरकार जिस प्रकार से मानसून सत्र को काफी कम समय के लिए रखा है. इससे स्पष्ट होता है कि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देना चाहती.

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड शिक्षकों का आंदोलन जारी, वीसी से मुलाकात के बाद कहा- आंदोलन होगा तेज

10 जुलाई को हेमंत सोरेन के आवास पर विपक्षी दलों की होगी बैठक
विपक्षी एकता पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आगामी 10 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर सभी विपक्षी दलों की एक बैठक आयोजित की गई है. जिसमें विपक्षी दलों की एकजुटता दिखेगी. बैठक में ये भी स्पष्ट हो जाएगा कि आने वाले चुनाव में महागठबंधन का क्या स्वरूप होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details