रांचीः पिछले दिनों दो पक्षों में हुई झड़प को लेकर JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस प्रकार से मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर लगातार लोग अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं. इन सब के बीच कहीं ना कहीं सरकार के ऊपर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्य के पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पुलिस वीआईपी मूवमेंट और दूसरे इवेंट में व्यस्त रहती है, ऐसे में लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. JMM लोगों से अपील करती है कि लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सिविल पुलिसिंग करें. लोग अपनी सुरक्षा स्वयं करें. वहीं, मॉब लिंचिंग जैसी घटना में शामिल होने वाले असामाजिक तत्वों का लोग खुद बहिष्कार करें.
मानसून सत्र पर भी उठाए सवाल