झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के आरोप पर बिफरा झामुमो, कहा- सीएम कर रहे हैं जन भावनाओं के अनुरूप काम - दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत के बयान की निंदा की

झारखंड में टैक्स की हिस्सेदारी को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी ने एक तरफ जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा को आड़े हाथों लिया है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार किया है. जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भले ही राज्य की चिंता नहीं है, लेकिन झामुमो राज्य के विकास को लेकर चिंतित है.

jmm-retaliated-by-bjp-statement-on-cm-hemant
बीजेपी और जेएमएम आमने सामने

By

Published : Sep 2, 2020, 7:37 PM IST

रांची: झारखंड में महागठबंधन की सरकार और केंद्र सरकार में टैक्स की हिस्सेदारी को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. इस क्रम में बुधवार को बीजेपी ने एक तरफ जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा को आड़े हाथों लिया है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान संघीय ढांचा के ऊपर कुठाराघात है. उन्होंने कहा कि जिस तरह राजस्व को केंद्र में रखकर मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं वह सही नहीं है, राज्य से देश नहीं चलता, मुख्यमंत्री अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर दोष मढ रहे हैं.

जानकारी देते विनोद पांडे
मौजूदा सरकार में नहीं हो रहा विकास का कामबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब से हेमंत सरकार बनी है तब से विकास का एक भी काम नहीं हुआ, वहीं दूसरी तरफ खनिज संपदा की चोरी हो रही है, इसे रोकने में सरकार भी नाकाम हो रही है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को यह बताना चाहिए कि अपने अधिकारों के लिए सवाल उठाना वाजिब है या नहीं.

इसे भी पढ़ें:-लड़कर लेंगे अपना अधिकार, बकाए भुगतान की रखी गई है केंद्र के समक्ष मांग: सीएम

झामुमो का पलटवार, बीजेपी को नहीं राज्य की चिंता
विनोद पांडे ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भले ही राज्य की चिंता नहीं है, लेकिन झामुमो राज्य के विकास को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से कही गई कोई भी बात संघीय ढांचे पर प्रहार नहीं है. झामुमो केंद्रीय महासचिव ने कहा कि लोगों की भावनाओं और उनके जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.


कोरोना काल में हुआ उल्लेखनीय काम
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि अगर कोरोना पीरियड में राज्य सरकार ने काम नहीं किया होता तो देश भर में राज्य और मुख्यमंत्री का नाम नहीं होता, हर मामले को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए और राज्य के लोगों की भावना की कद्र करनी चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details