झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी के बयान पर झामुमो प्रवक्ता का पलटवार, कहा- हेमंत सोरेन की सरकार गाजर मूली नहीं, जो कोई उखाड़ दे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के द्वारा राज्यपाल से पत्र लिखकर झारखंड सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर झामुमो ने प्रतिक्रिया दी है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार गाजर मूली नहीं, जो कोई उखाड़ दे. JMM reaction to Babulal Marandi demand

JMM reaction to Babulal Marandi demand
JMM PC

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2023, 8:37 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 10:28 PM IST

रांची:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को राज्यपाल से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी. बाबूलाल मरांडी के इस बयान पर झामुमो ने प्रतिक्रिया दी है. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार कोई गाजर-मूली नहीं है, जिसे कोई उखाड़ ले.

यह भी पढ़ें:राज्य में संवैधानिक व्यवस्था ध्वस्त, बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल से की राष्ट्रपति शासन लगाने मांग

पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बाबूलाल मरांडी ने हताशा में निर्वाचित लोकतांत्रिक और लोकप्रिय सरकार को उखाड़ फेंकने की मांग वाला बयान दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री होने के बावजूद शायद उन्हें नहीं पता कि कर्नाटक के एसआर बोम्मई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है, वह क्या है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसी भी चुनी हुई सरकार को तब तक बर्खास्त नहीं किया जा सकता, जब तक उसके पास बहुमत है और उसका स्वभाव धर्मनिरपेक्ष है.

"अति उत्साह में बाबूलाल मरांडी ने लिख दिया पत्र": सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दरअसल, हुसैनाबाद को जिला नहीं बनाने पर एनसीपी के इकलौते विधायक कमलेश सिंह द्वारा एक नवंबर को समर्थन वापस लेने की घोषणा की गई है. इससे बाबूलाल मरांडी अति उत्साह में आ गए और उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी भारतीय जनता पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत करने और मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के अनर्गल बयान देते रहते हैं और पत्र लिखते रहते हैं. जबकि हकीकत यह है कि जमशेदपुर में ही रघुवर दास बाबूलाल को अपना नेता नहीं मानते हैं. यहां तक कि बीजेपी के कार्यक्रमों के पोस्टर से भी बाबूलाल मरांडी की तस्वीर गायब हो जाती है.

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अपराध पर बोलें बाबूलाल-झामुमो:सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपराध चरम पर है. महिलाओं का मान-सम्मान सुरक्षित नहीं है. आदिवासी दलितों पर अत्याचार बढ़ा है. लेकिन इन सब पर बाबूलाल मरांडी चुप्पी साधे हुए हैं. जबकि झारखंड में न सिर्फ अपराध नियंत्रण में है बल्कि संगठित अपराध और नक्सलवाद भी काबू में है. सरकार की योजनाएं बूढ़ा पहाड़ तक पहुंच रही हैं.

05 चुनावी राज्यों में पतन पर है भाजपा-झामुमो:झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पांचों चुनावी राज्यों में जिस तरह की स्थिति दिख रही है और जो सर्वे सामने आ रहे हैं, उससे साफ है कि इन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का पतन हो रहा है. झामुमो नेता ने कहा कि दरअसल देश की जनता तानाशाही को स्वीकार नहीं करती और मजबूत लोकतंत्र में विश्वास रखती है. इसलिए राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम हर जगह बीजेपी की हार तय है.

Last Updated : Oct 11, 2023, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details