रांची: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया है. बजट पेश किए जाने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से 135 करोड़ जनता के अरमानों पर पानी फेरकर सिर्फ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए पेश किया गया है, जो ना केवल निंदनीय है, बल्कि भाजपा के संसदीय राजनीतिक और सत्ता लोलुपत्ता को भी प्रदर्शित करता है.
कपास पर 10% का टैक्स
भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कृत वाच्य के रूप में अपना निष्ठा व्यक्त करते हुए सरकार ने यह निश्चय प्रदर्शित किया है. पहले नौजवानों के रोजगार और किसानों की जमीन छीनी और अब पूरे समाज का ही कपड़ा सिलने के लिए कपास पर 10% का टैक्स थोपकर लोगों को बेहाल करने का मन बना लिया है.
ये भी पढे़ं-316 दिनों के बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू, कोरोना काल से बंद थी ट्रेनें
भट्टाचार्य ने कहा कि जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी जैसे प्रतिष्ठित संस्था जीवन बीमा को कोऑपरेट सेक्टर के हाथों बेचकर मोटा गबन करने वाले को हर प्रकार से राहत का पैकेज भी इस बजट का हिस्सा है. कॉर्पोरेट टैक्स में लगातार की जा रही कटौती देश के चुनिंदा पूंजीपति वर्ग को और ज्यादा मजबूत करने के लिए किया जा रहा है. यह आम बजट संघीय ढांचा, राज विरोधी, जन विरोधी, किसान मजदूर, महिला, शिक्षा और पूंजीपति विरोधी है. हम इस बजट की निंदा करते हैं.