रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के 7 परिवारों के लिए 70 करोड़ किसानों को खून के आंसू रुलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री के इशारों पर कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किसानों के लिए कृषि कानून बनाया गया है, इसे झारखंड मुक्ति मोर्चा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. जब तक किसानों का आंदोलन चलेगा तब तक झामुमो उनके साथ खड़ा रहेगा. सरकार बजट सत्र में ही कृषि कानून को वापस ले और किसानों के हित में कानून बनाए. केंद्र सरकार किसानों की मांग नहीं मानती है तो यह आंदोलन जारी रहेगा.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कृषि कानून के खिलाफ और किसानों के समर्थन में प्रदेश के कई जिलों में हुए चक्का जाम को सफल बताया है. उन्होंने कहा कि इस सफल आंदोलन से यह साबित हो गया है कि केंद्र सरकार की नीयत और सोच कैसी है.