रांची:झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और झामुमो में आरोपों का दौर लगातार जारी है. दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मैका नहीं छोड़ रहे. ताजा मामला मुख्यमंत्री रघुवर दास के संथाल परगना प्रवास का है. मुख्यमंत्री के संथाल परगना प्रवास पर झामुमो ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बीजेपी के प्रचार के लिए रघुवर दास सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं.
झामुमो ने कहा- मुख्यमंत्री कर रहे सरकारी पैसे का दुरूपयोग
झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडे ने मुख्यमंत्री के संथाल परगना दौरे को लेकर कहा है कि जब से राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है तब से लेकर अभी तक केवल चेहरा चमकाने का काम हो रहा है. सरकान ने धरातल पर कोई योजना उतारी ही नहीं है. इसलिए केवल इश्तेहार देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगता है अब तो सरकार को भी यह महसूस हो गया है कि उनके वादे लोगों तक नहीं पहुंच रहे हैं इसलिए मुख्यमंत्री को दौरे करने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री एनोस एक्का को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत, पारा शिक्षक की हत्या मामले में जेल में हैं बंद
अपने गिरेबान में झांके झामुमो
बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि झामुमो के नेताओं को दूसरे के ऊपर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे राज्य के नेता हैं ऐसे में उनका कहीं भी जाना वाजिब है. लेकिन हेमंत सोरेन को यह बताना चाहिए कि वे बदलाव यात्रा के माध्यम से क्या संदेश देना चाहते हैं और इसके लिए उनके पास पैसे कहां से आ रहे हैं?
18 सितंबर से रघुवर दास संथाल परगना दौरे पर
बता दें कि18 सितंबर को संताल परगना के जामताड़ा जिले से देश के गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा के शुभारंभ के बाद से ही मुख्यमंत्री लगातार संथाल परगना का दौरा कर रहे हैं. साथ ही सीएम ने संताल परगना के सभी 6 जिलों में लोगों से सीधा संवाद भी किया. इस दौरान उन्होंने कई जनसभाएं भी की. वहीं जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण कोल्हान से गुरुवार को शुरू हुआ है.