रांची:संसद की विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में भाजपा सांसद ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. इस मामले पर झामुमो की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ देने को लेकर सवाल उठाए हैं.
झामुमो ने सांसद रमेश विधूड़ी के बयान को लेकर पीएम और स्पीकर पर उठाए सवाल, महिला आरक्षण बिल को बताया भद्दा मजाक - etv news
संसद की विशेष सत्र के दौरान भाजपा सासंद रमेश विधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में झामुमो ने भाजपा पर तंज कसा है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि कहीं रमेश विधूड़ी को मंत्री या दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष ना बना दिया जाए.
Published : Sep 23, 2023, 8:49 PM IST
झामुमो ने कहा कि कहीं भाजपा आलाकमान रमेश विधूड़ी को केंद्रीय मंत्री या दिल्ली भाजपा का अध्यक्ष ना बना दे. क्योंकि वह भाजपा आलाकमान के सभी स्टैंडर्ड पर खड़े उतरे हैं. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण के नाम पर भी आधी आबादी को धोखा दिया है. ना जनगणना की तिथि तय है और ना ही परिसीमन की. लेकिन महिलाओं को विधायिका में 33% आरक्षण दे दिया गया. यह एक भद्दा मजाक है.
आज देश विकट स्थिति से गुजर रहा है- झामुमो:सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हमारे युगपुरुषों ने जिस भारत की कल्पना की थी, उसे आज तहस-नहस करने की कोशिश की जा रही है. झामुमो नेता ने कहा कि पुराना संसद भवन जहां नेहरू, लोहिया, पटेल, बाबा साहेब बैठते थे, वह जगह संयोगवश अपमानित होने से बच गया.
उन्होंने कहा कि भाजपा के जिन-जिन नेताओं ने वाणी में मर्यादा की सीमा लांघी, उन्हें राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बना दिया गया. अब लगता है कि रमेश विधूड़ी को भी मंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि रमेश विधूड़ी अपशब्द कहता है और भाजपा के वरिष्ठ नेता ठहाके लगाते हैं. भाजपा का आज का रूप दिल दहलाने वाला है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि कहीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मारपीट ना हो जाये.