रांचीःहेमंत सरकार के 1000 दिन पूरा होने पर (Thousand days of Hemant Soren Sarkar) झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि एक हजार दिन की उपलब्धियां तो झांकी है अभी एक लाख दिन आने बाकी हैं.
ये भी पढ़ें-कहीं आपके बच्चे का भी स्कूल बस तो नहीं है खटारा, बिना फिटनेस के कंडम बसों में मौत का खेल!
झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि एक हजार दिन की शुरुआत के 500-600 दिन तो सरकार को ग्लोबल महामारी कोरोना से राज्यवासियों को बचाने में लग गए. जब केंद्र की भाजपा सरकार ने बिना सोचे समझे लॉकडाउन लगाकर लोगों को मरने के लिए सड़कों पर छोड़ दिया था, तब हेमंत सरकार ने लोगों के लिए दीदी किचन चलाया. इसके अलावा दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों को ट्रेन और प्लेन से वापस लाए, उनके लिए रोजगार की व्यवस्था की.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 10 रुपये में धोती साड़ी योजना हो, यूनिवर्सल पेंशन हो, पारा शिक्षकों का सम्मानजनक रूप से सहायक शिक्षक के रूप में समायोजन हो, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण, पेट्रोल पर सब्सिडी हो, किसानों की ऋण माफी हो, कोरोना के समय देश को ऑक्सीजन सप्लाई का मामला हो, हर मामले में हेमन्त सोरेन सरकार ने साबित किया है कि उसकी सोच और दिल में झारखंड के सवा तीन करोड़ जनता का हित बसते हैं.