रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने 4 जुलाई को पार्टी के केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक बुलाई है. इस बैठक में केंद्रीय समिति के सदस्यों के साथ ही पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और जिला सचिव भी अनिवार्य रूप से हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें:मिशन 2024 पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन! जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू करेंगे 14 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने 04 जुलाई को होनेवाली बैठक के लिए सभी केंद्रीय समिति सदस्य और पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला अध्यक्ष और जिला सचिव को पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि बैठक में हर हाल में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है. बिना सूचना के झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में अनुपस्थित रहना अनुशासनहीनता माना जाएगा.
झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक का यह है विषय:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने बताया कि 4 जुलाई 2023 को होने वाली पार्टी की इस बैठक में जो विषय निर्धारित किए गए हैं, उसमें पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा और उसके बाद उसकी संतुष्टि केंद्रीय समिति करेगी. इसके साथ-साथ पार्टी के बारे में केंद्रीय महाधिवेशन के बाद लिए गए निर्णय के अनुसार सदस्यता अभियान पर विचार विमर्श किया जाएगा. केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी के सांगठनिक स्थिति पर भी विचार विमर्श होगा और इसके बाद केंद्रीय अध्यक्ष की अनुमति से जो भी विषय समिति के सामने लाए जाएंगे, उस पर विस्तृत चर्चा होगी.
झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने बताया कि केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, जिसमें सभी जिला अध्यक्ष और जिला सचिव को भी उपस्थित रहना अनिवार्य है, वह 04 जुलाई को पूर्वाहन 10:30 से रांची के सोहराई भवन में शुरू होगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में करेंगे शिरकत:झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी भाग लेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से बुलाई गई इस बैठक के लिए भले ही लोकसभा चुनाव की तैयारी संबंधी किसी भी विषय की घोषणा ना की गई हो, लेकिन यह तय है कि इस बैठक में मुख्य रूप से चर्चा इसी पर होगी. चर्चा इस बात की होगी कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का क्या स्टैंड रहेगा और देश और राज्य की राजनीति को लेकर केंद्रीय समिति सदस्यों की क्या राय है. लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का स्टैंड 2019 जैसा ही हो या फिर उसमें कोई बदलाव हो, तमाम विषयों पर इस बैठक में चर्चा होने की संभावना है.