झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूजा सिंघल पर कार्रवाई के बाद प्रदर्शन की तैयारी में JMM, बढ़ाई गई बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा - रांची की खबर

खान सचिव पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई के बाद झारखंड में सियासत तेज हो गया है. जेएमएम पूरे मामले में बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. रांची के हरमू मैदान में जेएमएम कार्यकर्ता अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.

BJP office in ranchi
पूजा सिंघल पर कार्रवाई

By

Published : May 8, 2022, 12:48 PM IST

Updated : May 8, 2022, 1:49 PM IST

रांची: खान सचिव पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई और सीए सुमन कुमार के बयान से झारखंड की राजनीति गरमा रही है. पूरे मामले को लेकर जेएमएम बीजेपी पर आक्रोशित है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी कार्यालय के घेराव के लिए जिला झामुमो कमिटी के कार्यकर्ता हरमू मैदान में एकत्रित हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं:- ED Action in Jharkhand: आईएएस पूजा सिंघल के CA सुमन कुमार गिरफ्तार, 11 मई तक रहेगा ईडी की रिमांड पर

झामुमो जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं को कर रहे हैं फोन: खबर के अनुसार जेएमएम जिलाअध्यक्ष मुस्ताक आलम खुद सभी कार्यकर्ताओं को फोन कर हरमू मैदान बुला रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ ED की कार्रवाई अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के कार्यकाल के दौरान हुए घपलों घोटालों से संबंधित है. लेकिन बीजेपी के नेता जनता में इस तरह का भ्रम फैला रही है कि पूरा मामला हेमंत शासनकाल से जुड़ा है. इस बात को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

देखें वीडियो

सीए से दिलाया जा रहा है गलत बयान: मुस्ताक आलम ने कहा कि गिरफ्तार सीए पर दबाव बनाकर गलत बयान दिलवाया जा रहा है. जिसका झामुमो विरोध करता है. उन्होंने बताया कि हरमू मैदान के पास बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं और अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.

बढ़ाई गई बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा: झामुमो के रांची जिला कमिटी द्वारा बीजेपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन की भनक मिलते ही रांची जिला पुलिस ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. भाजपा कार्यालय के बाहर बैरिकेटिंग लगा दिया गया है वहीं बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है ताकि प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे. बीजेपी कार्यालय के बाहर,जिला पुलिस के जवानों के साथ महिला पुलिस और IRB के जवानों को भी तैनात किया गया है.

बीजेपी कार्यालय के पास बैरिकेडिंग
Last Updated : May 8, 2022, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details