झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के सिल्ली में खूब गरजे हेमंत सोरेन, कहा- जनता को लूट रही मौजूदा सरकार - झामुमो पार्टी

झामुमो ने विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी की बदलाव यात्रा के दौरान सिल्ली में आयोजित सभा में हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में बदलाव की सख्त जरूरत है. मौजूदा सरकार जनता को केवल लूटने का काम कर रही है.

JMM ने राजधानी रांची में आयोजित की बदलाव यात्रा

By

Published : Sep 16, 2019, 12:00 PM IST

रांचीः विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ सभी राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गए हैं. वहीं, सिल्ली विधानसभा के बारेंदा के टंगटंग मैदान में झामुमो ने बदलाव यात्रा के तहत बड़ी सभा का आयोजन किया. बदलाव यात्रा में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और युवा कार्यकर्ता शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर सरकार पर जमकर निशाना साधा.

देखें पूरी खबर


हेमंत सोरेन का सरकार पर तंज
हेमंत सोरेन ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सत्ता पक्ष पर भड़ास निकालते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका, होमगार्ड जैसी नौकरियों से स्थानीय लोगों को बेदखल करना चाहती है. किसानों की जमीनों को बड़ी औद्योगिक कंपनियों को देना चाहती है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास को लीगल नोटिस, हेमंत सोरेन ने छवि धूमिल करने का लगाया आरोप


उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने 4 साल कुछ नहीं किया. अब जब चुनाव नजदीक आ रहा है तो कृषि आशीर्वाद योजना से किसानों को लालच देकर वोट खरीदना चाहती है. युवाओं का रोजगार छीनना चाहती है. इस कारण पूरे देश मे आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है. किसान और युवा दोनों ही ऐसी स्थिति में आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. ऐसी सरकार से देश और राज्य का विकास नहीं हो सकता. बदलाव यात्रा के माध्यम से हम सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचाएंगे और स्थानीय लोगों को उनका हक दिलाने की कोशिश करेंगे. हम ऐसी सरकार बनाएंगे जो जनता के हित में कोई नेक काम करे, जनता का विकास होगा तब जा कर कहीं राज्य का विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details