रांचीःझामुमो के वरिष्ठ नेता और शिकारीपारा से विधायक नलिन सोरेन को बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक मनोनीत किया गया है. विधानसभा के पांच कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट सेवा के लिए मनोनीत किया गया है. इसमें विधानसभाकर्मियों शिशिर कुमार झा, सोमेन कुमार सिंह, लक्ष्मी मछुआ, मनोज कुमार और हेलेना कंडुलना के नाम शामिल हैं. इसके अलावा कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिए तीन लोगों को पुरस्कार के लिए चुना गया है. रांची के सिविल सर्जन डॉ बी बी प्रसाद, एडीएम रैंक के पदाधिकारी पूर्व ला एंड आर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा और रिम्स की मुख्य नर्स रामरेखा राय का चयन गया है.
विधायक नलिन सोरेन को 2020 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से नवाजा जाएगा. विधायक नालिन सोरेन 7 बार से अपने विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. अब तक विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर 16 विधायकों को उत्कृष्ठ पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया जा चुका है. 2009 में राष्ट्रपति शासन और 2014 और 2019 में विधानसभा के चुनाव के कारण यह उत्कृष्ठ विधायक का सम्मान नहीं दिया जा सका था. 2020 के उत्कृष्ठ विधायक के रुप में नलिन सोरेन को राजपाल द्रोपति मुर्मू सम्मानित करेंगी, इसके साथ ही इन्हें 51 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.