रांचीः सुखदेवनगर इलाके में नवीन सरना हॉस्टल में हुए तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ने लगा है. बुधवार को आदिवासी छात्रावास में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस का एक्शन संतोषजनक नहीं था. इससे नाराज जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने सुखदेव नगर थानेदार ममता कुमारी को जमकर फटकार लगाते हुए बंधक बना डालने की धमकी दे डाली.
यह भी पढ़ेंःसरना हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़, छात्रों से की गई मारपीट, जमीन खाली कराने के लिए पहुंची थी 250 लोगों की भीड़
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जिग्गा होरो का आरोप था कि हॉस्टल में तोड़फोड़ होने की सूचना के बावजूद थाना प्रभारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस मामले में फोन करने के बावजूद थाना प्रभारी हॉस्टल नहीं पहुंची. घटना के बाद कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की, राजेश कच्छप, पूर्व कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता सरना हॉस्टल पहुंचे. इसके साथ ही जेएमएम विधायक जिग्गा होरो भी हॉस्टल पहुंचे और सुखदेव नगर थाना प्रभारी के साथ साथ सभी पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. इसके बाद महिला थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान महिला थाना प्रभारी ने सफाई देने की कोशिश की तो विधायक ने उन्हें धमकी देते हुए कहा ये मैडम चुप रहिए नहीं तो बंधक बना लेंगे.
महिला थानेदार को फटकार लगाते जेएमएम विधायक
सुखदेवनागर थाना क्षेत्र के हरमू विद्यानगर स्थित नवीन सरना कॉलेज के हॉस्टल को खाली करने को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. एक पक्ष के लोगों ने छात्रावास में जमकर उत्पात मचाया. छात्रावास के पीछे की बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया और छात्रावास घुसकर तोड़फोड़ की. इसके साथ ही छात्रावास में रहने वाले छात्रों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया. इस दौरान हॉस्टल में अफरातफरी मच गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार बिशु उरांव नामक व्यक्ति हॉस्टल की जमीन पर दावेदारी कर रहा था. जमीन पर दावेदारी को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है. आरोप है कि जमीन पर कब्जा करने के लिए बिशु बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों को लेकर हॉस्टल पहुंचा और उत्पात मचाया. इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले. छात्रों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद समय से नहीं पहुंची.
छात्रावास में रहने वाले छात्र करमा उरांव, कमल उरांव, नागेश्वर उरांव, अजय भगत, आलोक उरांव, संजय उरांव सहित अन्य छात्रों ने बिशु उरांव समेत 250 अज्ञात के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.