रांची:झारखंड में चुनाव खत्म होने के बाद अब मतगणना को लेकर सभी पार्टियों में बेचैनी देखी जा रही है. जेएमएम ने पिछले दिनों चुनाव आयोग से मतगणना में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसे लेकर शिकायत भी की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया है.
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक नतीजे झामुमो गठबंधन की तरफ आ जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश है. सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि इलेक्शन कमीशन के पास अपना संदेह बताया गया था, जिसको लेकर आयोग ने चुनाव ने स्पष्टता के साथ संदेह को दूर किया है. उन्होंने कहा कि अब मतगणना को लेकर भी चुनाव आयोग को सारी परेशानियां बता दी गई है, चुनाव आयोग को जानकारी देते हुए आग्रह किया गया है कि किसी भी ईवीएम मशीन पर संदेह हो तो वहां वीवीपैट की पर्ची से मिलान कर संदेह को दूर किया जाय.