झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM को मतगणना में गड़बड़ी का संदेह, जिस ईवीएम पर संदेह हो, उसका वीवीपैट पेपर से मिलान कराने की मांग - JMM meets Election Commission

झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद अब रिजल्ट्स की बारी आ गई है. आज कौन किसपर भारी पड़ेगा उसका फैसला हो जाएगा. मतगणना को लेकर सभी पार्टियों में उत्साह के साथ-साथ डर भी देखने को मिल रहा है.

JMM meets Election Commission in ranchi
JMM को मतगणना में गड़बड़ी का संदेह

By

Published : Dec 23, 2019, 1:24 AM IST

रांची:झारखंड में चुनाव खत्म होने के बाद अब मतगणना को लेकर सभी पार्टियों में बेचैनी देखी जा रही है. जेएमएम ने पिछले दिनों चुनाव आयोग से मतगणना में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसे लेकर शिकायत भी की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया है.

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक नतीजे झामुमो गठबंधन की तरफ आ जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश है. सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि इलेक्शन कमीशन के पास अपना संदेह बताया गया था, जिसको लेकर आयोग ने चुनाव ने स्पष्टता के साथ संदेह को दूर किया है. उन्होंने कहा कि अब मतगणना को लेकर भी चुनाव आयोग को सारी परेशानियां बता दी गई है, चुनाव आयोग को जानकारी देते हुए आग्रह किया गया है कि किसी भी ईवीएम मशीन पर संदेह हो तो वहां वीवीपैट की पर्ची से मिलान कर संदेह को दूर किया जाय.

इसे भी पढ़ें:-रांची: 800 पुलिस जवानों की निगरानी में रहेगा पंडरा स्थित स्ट्रॉन्ग रूम, SSP ने लिया जायजा

सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी चाहती है कि राज्य प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना का कार्य करें. इस चुनाव में बीचेपी ने झामुमो पर परिवारवाद का आरोप लगाया है, लेकिन बीजेपी के लिए कई प्रत्याशी परिवारवाद का परिचायक बने हैं. उन्होंने बताया कि इस बार जनता बीजेपी से सुध समेत बदला लेगी. उन्होंने कहा कि मतगणना के समय सभी मतदान केंद्रों पर झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और वे किसी के बहकावे में नहीं आएंगे, साथ ही संयमित भी रहेंगे. सुप्रीयो भट्टाचार्या ने कहा कि झामुमो बहुमत से कुछ सीटें दूर रहे, ऐसी परिस्थिति नहीं बनेगी, लेकिन अगर बनती है तो वैसे ही पार्टियां जो झारखंड परस्त है वे खुद साथ आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details