झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM विधायक दल की हुई बैठक, महागठबधंन के स्वरूप पर घोषणा जल्द - झारखंड न्यूज

मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सदन की कार्यवाही के बाद भोजन अवकाश के दौरान नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई. इस बैठक को पहले जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में करना तय किया गया था

By

Published : Feb 5, 2019, 8:07 PM IST

रांचीः मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सदन की कार्यवाही के बाद भोजन अवकाश के दौरान नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई. इस बैठक को पहले जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में करना तय किया गया था

.

जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इसे रूटीन बैठक बताते हुए कहा कि बैठक में सरकार के रवैये को लेकर सदन की कार्यवाही के दौरान रखे जा सकने वाले सवालों पर चर्चा हुई है. साथ ही महागठबंधन के सवाल पर कहा कि महागठबंधन होकर रहेगा और जल्द ही महागठबंधन के स्वरूप की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-1971 में सरकार ने दी जमीन, अब कब्जा करने पहुंचा प्रशासन, विरोध में एकजुट हुए ग्रामीण

उन्होंने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के मुद्दे पर कहा कि इससे डॉक्टर और मरीज दोनों का भला होगा, जेएमएम की तरफ से इसे लेकर सरकार को सुझाव दिये जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details