रांचीः मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सदन की कार्यवाही के बाद भोजन अवकाश के दौरान नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई. इस बैठक को पहले जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में करना तय किया गया था
जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इसे रूटीन बैठक बताते हुए कहा कि बैठक में सरकार के रवैये को लेकर सदन की कार्यवाही के दौरान रखे जा सकने वाले सवालों पर चर्चा हुई है. साथ ही महागठबंधन के सवाल पर कहा कि महागठबंधन होकर रहेगा और जल्द ही महागठबंधन के स्वरूप की घोषणा कर दी जाएगी.