रांचीः राजधानी में एक तरफ सूरज की तपिश लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ बिजली की लचर व्यवस्था और आंख मिचौली ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शहर में आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली गुल रहती है. जिसे लेकर जेएमएम प्रतिनिधिमंडल महिला मोर्चा ने रांची के बिजली विभाग के जीएम से मुलाकात की. महिला मोर्चा ने सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
मेंटेनेंस की वजह से हो रही परेशानियां
जेएमएम प्रतिनिधिमंडल महिला मोर्चा ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार लाने का आग्रह किया गया है. खराब बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग के जीएम ने कहा कि मेंटेनेंस की वजह से कई परेशानियां आ रही है. जिसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या से लोगों को जल्द निजात मिलेगी. इसके लिए विभाग की तरफ से प्रयास किया जा रहा है.