झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएमएम ने कांग्रेस-आरजेडी को दी नसीहत, कहा- अपने विधायकों को विश्वास में लेना चाहिए - Jharkhand news today

शनिवार को जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो झारखंड को अस्थिर करना चाहती है. हवाला कारोबारियों के माध्यम से विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार को गिराने की कोशिश की गई, जिसमें बीजेपी नाकाम रही.

jmm-leader-supriyo-bhattacharya-said-bjp-wants-to-destabilize-jharkhand
झारखंड को अस्थिर करना चाहती है बीजेपी

By

Published : Jul 24, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 8:29 PM IST

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि बीजेपी झारखंड को अस्थिर करना चाहती है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि बेहतर ढंग से चल रही सरकार को गिराने की हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें षड्यंत्रकारी नाकाम होंगे.

यह भी पढ़ेंःहेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश! कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत को बतायी पूरी कहानी

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधायकों को खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने की कोशिक की. इसमें राजस्थान में बीजेपी की भद्द पीट गई. इसके बाद बीजेपी का अगला निशाना झारखंड था. झारखंड में भी गलत तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने मनसा पाल रखी है. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि विधायकों के खरीद फरोख्त में कितना परांगत है. इसका अंदाजा सीपी सिंह के बयान से लगाया जा सकता है.

क्या कहते हैं जेएमएम नेता



हवाला कारोबारियों की गिरफ्तारी

रांची पुलिस ने 24 घंटे तक शहर के बड़े होटल में छापेमारी कर हवाला कारोबारियों की गिरफ्तारी की है. बताया जा रहा है कि इन कारोबारियों के जरिए हेमंत सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही थी. सरकार में शामिल विधायकों को पैसे की लालच देकर हेमंत सरकार को अल्पमत में लाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन साजिश की भनक स्पेशल ब्रांच को लग गई. इसके बाद राजधानी के कई बड़े होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा लाख कोशिश कर ले, लेकिन झारखंड के लोगों और विधायकों को बीजेपी नहीं खरीद पाएंगे.

कांग्रेस को दी नसीहत

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेता और राज्य के नेता को अपने विधायकों को विश्वास में लेना चाहिए. गौरतलब है कि झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की ओर से आए दिन इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. इससे लगता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. इससे आने वाले दिनों में सरकार को खतरा भी हो सकता है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details