रांचीः झारखंड में चुनावी घमासान उफान पर है. आरोप और प्रत्यारोप के दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास को एक लीगल नोटिस भेजा है और उन्हें 7 दिनों के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाएंगे.
क्यों भेजा लीगल नोटिस
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक लीगल नोटिस भेजा है. मुख्यमंत्री को यह नोटिस हेमंत ने उनके उस आरोप पर भेजा है जिसमें सीएम ने कहा था कि हेमंत सोरेन ने सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर झारखंड के कई जिले में आलीशान घर बनाया है. इसके अलावा हेमंत ने इस कानून का उल्लंघन कर दुमका, बोकारो, रांची और धनबाद सहित कई स्थानों पर आदिवासियों की 500 करोड़ से अधिक की जमीन भी हड़प ली है.
यह भी पढ़ें- BJP नेता कर रहे आपस में सोशल मीडिया वार! अबकी बार कैसे होगा 65 के पार?