झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM नेता छोटे लाल यादव BJP में हुए शामिल, कहा- पीएम मोदी और रघुवर दास से हैं प्रभावित - jmm leader chhote lal yadav

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता छोटेलाल लाल यादव ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने बताया कि वे केंद्र में नरेंद्र मोदी और झारखंड में रघुवर दास की नीतियों से काफी प्रभावित हैं. इसी वजह से वह अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं.

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते रखंड मुक्ति मोर्चा के नेता छोटेलाल लाल यादव

By

Published : Sep 6, 2019, 4:10 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं में अपने दल को छोड़कर भाजपा में शामिल होने की होड़ लगी हुई है. शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता छोटेलाल लाल यादव ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

देखेंं पूरी खबर

'मोदी और रघुवर दास के नीतियों से प्रभावित'
रांची के भाजपा मुख्यालय में अपने समर्थकों के साथ छोटे लाल यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान छोटे लाल यादव ने बताया कि वे केंद्र में नरेंद्र मोदी और झारखंड में रघुवर दास के नीतियों से बहुत प्रभावित हैं. इसी वजह से वे अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा में छोटे लाल यादव बगोदर विधानसभा के प्रभारी थे.

ये भी पढ़ें-कुर्सी के लिए नहीं, झारखंडवासियों के लिए जान दे सकता है और ले सकता है JMM- हेमंत सोरेन

भाजपा का टारगेट अबकी बार 65 पार
झारखंड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने छोटे लाल यादव और उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. आदित्य साहू के अनुसार भाजपा की विचारधारा और केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को देख कर दूसरे दलों के नेता उनकी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई दूसरी पार्टी के नेता भी भाजपा में शामिल होंगे. इस बार विधानसभा में भाजपा का टारगेट है कि वे 65 से ज्यादा सीटें लाए.

भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी
वहीं, भाजपा में शामिल होने के बाद छोटे लाल यादव ने बताया कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के चलते भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है और उन्हें खुशी है कि वे अब देश की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी भी ख्वाहिश बगोदर से चुनाव लड़ने की है. इस पर उन्होंने कहा कि हर नेता चाहता है कि उसे चुनाव लड़ने का मौका मिले. अगर उन्हें मौका मिला तो वे चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अगर उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलता है तो वे पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी हित के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-बीजेपी का झामुमो पर पलटवार, कहा- देशभक्तों की पार्टी छोड़कर परिवारवाद के चक्कर में कौन पड़ेगा

कई पार्टियों के बड़े नेता भाजपा में शामिल
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से दूसरे दलों के नेताओं की बीजेपी में शामिल होने की होड़ लगी हुई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड विकास मोर्चा के कई नेता हाल के दिनों में भाजपा में शामिल हो चुके हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले कई पार्टियों के बड़े नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details