रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा सोमवार को 'युवा आक्रोश मार्च' आयोजित कर रहा है. राज्य भर में होने वाले इस मार्च का रांची में नेता प्रतिपक्ष और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन नेतृत्व करेंगे, साथ ही इस मार्च में पार्टी के विधायक, केंद्रीय पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी शिक्षा, युवाओं के लिए बेहतर रोजगार और स्थानीय लोगों के उचित अधिकार के लिए पार्टी यह मार्च करने जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के तानाशाही और बहाली में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश के युवाओं में काफी असंतोष और आक्रोश व्याप्त है.