रांची:झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, बयानबाजी का दौर चर रहा है, कोई किसी बात पर हुंकार भर रहा है तो कोई किसी बात पर. हाल यह है कि अलग-अलग वजहों से सरकार, कर्मचारी और विपक्ष सभी सड़क पर हैं(Government And Employees On Road).
सरकार और कर्मचारी दोनों एक साथ सड़क पर, जानें क्या है वजह - रांची में प्रदर्शन
राजधानी रांची में सोमवार को प्रदर्शन का दिन है. क्या सरकार, क्या सरकारी कर्मचारी और क्या विपक्ष सभी अपने-अपने मामलों को लेकर सड़क पर दिखे (Government And Employees On Road).
![सरकार और कर्मचारी दोनों एक साथ सड़क पर, जानें क्या है वजह Government And Employees On Road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16861095-392-16861095-1667825341375.jpg)
ये भी पढ़ें-जरूरत होगा तो भाजपा कार्यकर्ताओं को पटक-पटक कर मारने का काम करो: बंधु तिर्की के बिगड़े बोल
राजधानी रांची के राजभवन के सामने सोमवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. राजभवन के सामने राज्य सरकार के मंत्री और विधायक केंद्र सरकार के खिलाफ जनसभा करते दिखे तो राज्य सरकार के अराजपत्रित कर्मचारी संघ द्वारा मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाने का नजारा दिखा. सरकार के सभी विधायक और मंत्री सड़क पर जनसभा और प्रदर्शन कर रहे थे तो सरकार के भरोसे काम करने वाले उनके कर्मचारी भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हुए थे.
स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, जल संसाधन विभाग के विभिन्न पदों पर काम करने वाले के कर्मचारी अपनी मानदेय में बढ़ोतरी और अस्थायीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाल रहे थे तो दूसरी तरफ सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी.