रांची:जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की देश में अभूतपूर्व क्राइसिस चल रहा है, बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं, केंद्र सरकार की नीतियों के कारण यह स्थिति देश भर में उत्पन्न हुई है, केंद्र सरकार बैंकों का निजीकरण कर रही है, इससे आम आदमी का जीवन काफी प्रभावित हुआ है. इस दौरान सुप्रियो ने बंगाल चुनाव समेत झारखंड के मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आम आदमी का जीवन प्रभावित हुआ है. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए बयान जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं और हाथ धोते रहना चाहिए पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि आज लोग नौकरी, उद्योग धंधे और कामकाज से हाथ धो रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं .
हेमंत सरकार से केंद्र सरकार को सीखने की जरूरत: सुप्रियो भट्टाचार्य
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य की हेमंत सरकार से सीख लेने की जरूरत है, हेमंत सरकार बेरोजगारी भत्ता, राज्य के युवाओं के लिए 75 फीसद रोजगार में आरक्षण समेत कई बेहतर योजनाओं को संचालित कर रही है, जबकि देश के प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों के चुनाव में मशगूल हैं, देश की उन्हें चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के बावजूद वो सिर्फ पार्टी की चिंता करते हैं. इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का पूरा समर्थन जेएमएम करेगी और खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार करने बंगाल जाएंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरीके से चुनाव कराया जा रहा है, यह देश के लिए दुर्भाग्य है, लोकतंत्र की हत्या है, जिस तरीके से बंगाल में फोर्स तैनात किए गए हैं, उतने फोर्स बॉर्डर और युद्ध के समय भी तैनात नहीं किए जाते हैं, ऐसे में माना जा सकता है कि प्रधानमंत्री बंगाल जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. दूसरी ओर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन असम भी जाएंगे और चुनाव प्रचार करेंगे, असम में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वह चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.