रांचीः ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 94वें स्थान पर पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स आने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार फूड सिक्योरिटी एक्ट के प्रावधानों को ठीक से लागू करने के बदले योजनाओं के सिर्फ नाम बदलती रही. उन्होंने कहा कि मिड डे मील योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री पोषण योजना किया गया. कुपोषण में 117 देशों में 94वें स्थान पर ला दिया गया है, तो केंद्र सरकार बताए कि यह पीएम कुपोषण या पीएम शोषण योजना है.
यह भी पढ़ेंःराष्ट्रीय पोषण सप्ताह : स्वस्थ रहने के लिए पोषक और संतुलित आहार खाइए
सिर्फ नाम बदलना जानती है बीजेपी सरकार
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि फूड सिक्योरिटी एक्ट लागू होने के बाद स्कूलों में मिड डे मील योजना शुरू की गई, ताकि बच्चे कुषोषित नहीं हो. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने नाम बदल दिया, लेकिन स्कूली बच्चों को आहार नहीं पहुंचाया. उन्होंने कहा कि योजना का नाम बदलने के बदले पोषण तत्व बढ़ाते, तो बच्चे लाभान्वित होते. राज्य की हेमंत सरकार ने अपने खर्च पर मिड डे मील में अंडा को शामिल किया है.