रांचीःसत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा का 12 वां महाधिवेशन 18 दिसम्बर को रांची के हरमू सोहराय भवन में होगा. इस एक दिवसीय महाधिवेशन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्यों का चुनाव भी होगा. इसके साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन पंचम महाधिवेशन चुनाव, प्रचार करने पहुंचे उम्मीदवार
दूसरे राज्यों से भी आएंगे प्रतिनिधि
पार्टी के 12 वें महाधिवेशन की तैयारियों में जुटे केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि पार्टी के लिए यह महाधिवेशन बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें झारखंड के साथ बिहार, ओडिशा, पश्चिमी बंगाल और असम से भी पार्टी के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. हर तीन साल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का महाधिवेशन होता है. जेएमएम का 10 वां महाधिवेशन जमशेदपुर में आयोजित किया गया था. इसमें केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के स्वास्थ्य और उम्र को देखते हुए सर्वसम्मति से हेमन्त सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.
11 वां महाधिवेशन धनबाद के मैथन में 2018 में आयोजित किया गया था.
झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि झामुमो केंद्रीय समिति में अधिकतम 451 सदस्य हो सकते हैं परंतु वर्तमान में इनकी संख्या करीब 400 है. 18 दिसंबर को होने वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा का 12 वां महाधिवेशन दो सत्रों में संचालित होगा. पहले सत्र में जहां अध्यक्ष आदि पदाधिकारियों का चुनाव होगा, वहीं दूसरे सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव, पार्टी के आगामी कार्यक्रम, संगठन विस्तार पर चर्चा होगी.