झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन का रघुवर दास पर तंज, कहा- पैसे के बल पर लोगों से आशीर्वाद लेने निकले हैं सीएम - badlav Yatra Maharali

झामुमो के 19 अक्टूबर को प्रस्तावित बदलाव यात्रा महारैली की तैयारियों का जायजा लेते हुए जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरूवार को बैठक का आयोजन किया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने बीजेपी के जोहार जन आर्शीवाद यात्रा पर संज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पैसे के बल पर जनता का आशीर्वाद लेने निकले हैं.

जेएमएम की बैठक

By

Published : Oct 3, 2019, 11:17 PM IST

रांची:झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. बीजेपी, जेएमएम, जेवीएम, कांग्रेस लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर जनता को लुभाने में लगे हैं. वहीं पार्टियों में बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बदलाव यात्रा के बाद राजधानी लौटे जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बैठक की.

देखें पूरी खबर


पैसे के बल मुख्यमंत्री ले रहे हैं आशीर्वाद
बैठक में आगामी 19 अक्टूबर को झामुमो की प्रस्तावित बदलाव यात्रा महारैली पर चर्चा हुई. बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और झारखंड की राजनीति में महत्वपूर्ण होगी. हेमंत सोरेन ने बीजेपी के चलाए जा रहे जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के संबंध में तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पैसे के बल पर जनता का आशीर्वाद लेने निकले हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है और सीएम को वे यही आशीर्वाद दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गजब है रघुवर सरकार! सस्ते निजी स्कूलों पर नियमों की मार, कांवेंट स्कूलों का बेड़ा पार


महागठबंधन को लेकर जारी है बैठकों का दौर
हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्षी दलों का महागठबंधन बुलेट ट्रेन की तरह नहीं है, यह राजनीति का अखाड़ा है, जिसमें समय के अनुसार चीज तैयार होती है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं के बीच संवाद अभी भी जारी है. वहीं गुरुवार को बीजेपी में शशि भूषण में मेहता की ज्वाइनिंग को लेकर सोरेन ने कहा कि बीजेपी का चरित्र ही यही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रतिनिधि कभी मारे-पीटे जाते हैं तो कभी उसको लेकर के हंगामा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details