रांची:झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. बीजेपी, जेएमएम, जेवीएम, कांग्रेस लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर जनता को लुभाने में लगे हैं. वहीं पार्टियों में बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बदलाव यात्रा के बाद राजधानी लौटे जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बैठक की.
पैसे के बल मुख्यमंत्री ले रहे हैं आशीर्वाद
बैठक में आगामी 19 अक्टूबर को झामुमो की प्रस्तावित बदलाव यात्रा महारैली पर चर्चा हुई. बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और झारखंड की राजनीति में महत्वपूर्ण होगी. हेमंत सोरेन ने बीजेपी के चलाए जा रहे जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के संबंध में तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पैसे के बल पर जनता का आशीर्वाद लेने निकले हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है और सीएम को वे यही आशीर्वाद दे रहे हैं.