रांची: झामुमो के जिला वर्तमान सचिव अंतू तिर्की ने शुक्रवार को पार्टी का साथ छोड़ जेवीएम का दामन थाम लिया. वे साल 2014 में खिजरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार महागठबंधन के तहत खिजरी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है, जिससे नाराज होकर उन्होंने जेवीएम का दामन थाम लिया है.
राष्ट्रीय दलों के साथ गठबंधन
जेवीएम का दामन थामने के बाद अंतू तिर्की ने कहा कि पिछले कई सालों से वे झामुमो के कई पदों पर आसीन रहे और पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने जेएमएम के टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार पार्टी ने राष्ट्रीय दलों के साथ गठबंधन कर लिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और नेताओं को उम्मीद थी कि क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया जाएगा, ताकि झारखंड की सत्ता की चाभी झारखंड में ही रहे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जेवीएम में शामिल होने का निर्णय लिया.