झामुमो और कांग्रेस नेताओं के बयान रांची: केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के एक बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय कमेटी सदस्य मनोज पांडेय ने कहा कि दरअसल केंद्रीय मंत्री पर बढ़ते उम्र का असर है. उन्हें हेमन्त सोरेन सरकार के जनकल्याणकारी कार्य नहीं दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हेमंत सोरेन पर बरसे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कहा- केंद्र की दी गई राशि तक खर्च नहीं कर पाती सरकार
गोड्डा में दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मनोज पांडेय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को यह कहते हुए खराब भी नहीं लगता कि केंद्र, राज्य को पैसा दे रही है. हकीकत यह है कि झारखंड के हक का एक लाख अड़तीस हजार करोड़ रुपया केंद्र पर बकाया है. उस पर उनकी बोली नहीं निकलती है. जिस बिहार में लंबे दिनों तक भाजपा शासन में थी, वहां सड़कों की क्या स्थिति थी और वर्तमान में उत्तर प्रदेश में सड़कों का हाल क्या है. यह अश्विनी चौबे को बताना चाहिए.
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि झूठ बोलना भाजपा के नेताओं की फितरत है. अगर केंद्र की सरकार पैसा दे भी रही है तो वह अर्जुन मुंडा को दे रही होगी. क्योंकि राज्य सरकार को तो हक का पैसा भी नहीं मिल रहा है. केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के गोड्डा दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए झामुमो नेता ने कहा कि गोड्डा में चर्चा किसी और बात की हो रही है. इस पर उन्हें जवाब देना चाहिए. वहां का पावर प्लांट पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचा रहा है, इस पर बोलना चाहिए.
झामुमो नेता ने कहा कि गरीबों के आठ लाख आवास प्लस योजना को रोक कर रखने वाली केंद्र सरकार के मंत्री को राज्य के मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं है. राज्य की लोकप्रिय हेमन्त सोरेन की सरकार अपने प्रयास से राज्य वासियों के चेहरे पर खुशियां लाने में लगी है, लेकिन बड़का झुट्टा पार्टी के नेता जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे हैं. झामुमो नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश से लेकर देश के अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड की सड़कें बेहतरीन हैं क्योंकि यहां दूरदर्शी सोच वाले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का शासन चल रहा है .
क्या आरोप लगाया था केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने:शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा आये केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र जो पैसा झारखंड को देती है. राज्य सरकार उसे खर्च नहीं कर पाती है. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्वाचन क्षेत्र बरहेट में सड़कों की खराब स्थिति पर भी सवाल खड़ा किया था.
झूठ बोलना, साजिश रचना भाजपा के नेताओं की साजिश-राकेश सिन्हा:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि भारत की सरकार, राज्य के हक का जीएसटी, माइनिंग, आवास योजना सहित अन्य मदों का करोड़ों रुपये रोक रखा है. ऐसे में इसका जवाब अश्विनी चौबे को देना चाहिए कि झारखंड के हक का बकाया पैसा कब केंद्र सरकार राज्य को देगी.