रांची: चुनाव आयोग की 5 सदस्यीय टीम 2 दिवसीय झारखंड दैरे पर है, उसी समय जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने एक बड़ा बयान दिया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि जिस प्रकार से पिछले 5 वर्षों में राज्य के अधिकारी-अफसर सरकार के पक्ष में अपने वक्तव्य दे रहे हैं, इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकारी अधिकारी बीजेपी के प्रवक्ता बन गए हैं.
जेएमएम ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से की शिकायत
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा के पदाधिकारी विशेष उद्देश्य के साथ भारतीय जनता पार्टी को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि सरकारी अधिकारियों के इस रवैये को देखते हुए राजधानी पहुंची इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की 5 सदस्य टीम के सामने जेएमएम ने शिकायत की है. उनका कहना है कि यह मांग इसलिए उठाई है ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में हो सके.