झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएमएम ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से की शिकायत, कहा- बीजेपी के प्रवक्ता बन गए हैं झारखंड के अधिकारी - चुनाव आयोग की 5 सदस्यीय टीम 2 दिवसीय झारखंड दौरे पर

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिस समय चुनाव आयोग की 5 सदस्यीय टीम 2 दिवसीय झारखंड दौरे पर है. इस दौरान चुनाव आयोग के सदस्यों ने सभी राजनीतिक दलों से मीटिंग की है. इस बैठक में जेएमएम ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के सामने अपनी कई मांगें रखी हैं.

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य

By

Published : Oct 17, 2019, 7:03 PM IST

रांची: चुनाव आयोग की 5 सदस्यीय टीम 2 दिवसीय झारखंड दैरे पर है, उसी समय जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने एक बड़ा बयान दिया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि जिस प्रकार से पिछले 5 वर्षों में राज्य के अधिकारी-अफसर सरकार के पक्ष में अपने वक्तव्य दे रहे हैं, इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकारी अधिकारी बीजेपी के प्रवक्ता बन गए हैं.

देखें पूरी खबर


जेएमएम ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से की शिकायत
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा के पदाधिकारी विशेष उद्देश्य के साथ भारतीय जनता पार्टी को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि सरकारी अधिकारियों के इस रवैये को देखते हुए राजधानी पहुंची इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की 5 सदस्य टीम के सामने जेएमएम ने शिकायत की है. उनका कहना है कि यह मांग इसलिए उठाई है ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में हो सके.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग की 5 सदस्यीय टीम का 2 दिवसीय दौरा, राजनीतिक दलों से होगी मीटिंग


इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से जेएमएम की मांगें
प्रशासनिक व्यवस्था का संपूर्ण विश्लेषण हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि वर्तमान समय में पदस्थापित जिला निर्वाचित पदाधिकारियों का निर्वाचन कार्य से अलग रखा जाए. राज्य में एक ही चरण में मतदान कार्य सुनिश्चित किए जाए क्योंकि बीजेपी कई चरणों में चुनाव कर राजनीतिक लाभ प्राप्त करना चाहती है. आगामी विधानसभा चुनाव में जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मांग करते हुए कहा कि 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार का कार्य आसपास के क्षेत्रों में भी रोका जाए क्योंकि बीजेपी चुनाव से एक दिन पूर्व आस-पास के क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करती है, जिससे चुनाव के क्षेत्र में भी प्रभाव पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details