झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

योगेंद्र तिवारी के ऑफिशियल अकाउंट से बाबूलाल मरांडी को पैसा गया या नहीं, ये बताएं जेपी नड्डा: झामुमो - बाबूलाल मरांडी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा झारखंड सरकार में घोटालों के आरोप पर झामुमो ने पलटवार किया है. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने भाजपा पर ही घोटाले का आरोप लगाया है. JMM spokesperson challenges BJP President JP Nadda.

JMM challenges BJP President JP Nadda
JMM challenges BJP President JP Nadda

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 8:25 PM IST

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या का बयान

रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा शनिवार को हेमंत सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चुनौती दी है. उन्होंने जेपी नड्डा को श्वेत पत्र जारी कर बताने को कहा है कि शराब घोटाला के आरोपी योगेंद्र तिवारी के अधिकृत बैंक खाता से सुनील तिवारी के माध्यम से बाबूलाल मरांडी को पैसा मिला या नहीं?

यह भी पढ़ें:झारखंड राजद-झामुमो का कांग्रेस को दो टूक: लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी बना है INDIA!

वहीं जेपी नड्डा ने झारखंड के मौजूदा सरकार में जमीन घोटाले को लेकर आरोप लगाया था. जिस पर पर जवाब देते हुए सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में सबसे बड़ा जमीन घोटाला हुआ है. जेपी नड्डा इसका जनता को जवाब दें. सुप्रियो भट्टाचार्या ने केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर हरमू मैदान में भाजपा के कार्यक्रम में जेपी नड्डा और बाबूलाल मरांडी के संबोधन के दौरान खाली पड़ी कुर्सियों का विजुअल दिखाया और कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा का यह हाल क्या साबित करता है. इसका चिंतन भाजपा के नेता करें.

जेएमएम प्रवक्ता ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर ऐसा लग रहा था कि मेघदूत आने वाला है. लेकिन हरमू मैदान में जो भीड़ दिखी वह एक नुक्कड़ सभा से ज्यादा नहीं थी. उन्होंने भाजपा को सलाह दी कि वह हाट बाजार के दिनों में सभाएं करें क्योंकि जनता ने उन्हें नकार दिया है.

"आरोप लगाने से पहले सौ बार सोचना चाहिए":जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आरोप लगाने से पहले सौ बार सोचना चाहिए. राजनीतिक रूप से पराजित भाजपा नेताओं में अब कोई शर्म नहीं बची है, कम से कम राष्ट्रीय अध्यक्ष को तो अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने गृह राज्य में बीजेपी को नहीं जिता सके, वे झारखंड जीतने चले हैं.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिसकी संपत्ति ईडी ने जब्त कर ली, उसे भाजपा ने महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री और एक को केंद्र में मंत्री बना दिया. झामुमो प्रवक्ता ने भाजपा अध्यक्ष को चुनौती दी कि वह जो आरोप लगा रहे हैं उसका सबूत दें. भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है. उन्होंने भाजपा की छह विधानसभा क्षेत्रों की संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कल के कार्यक्रम में भाजपा के सदस्य भी शामिल नहीं हुए.

"बीजेपी के नेताओं को हार का डर":सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मिजोरम में जहां एनडीए की सरकार है, वहां के मुख्यमंत्री ने भी पीएम को मिजोरम आने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. अब स्थिति यह है कि जहां भी बीजेपी के बड़े नेता पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा चुनावी सभाओं के लिए जाना चाहते हैं, वहां के बीजेपी नेताओं को डर है कि कहीं मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के आने से उन्हें हार न मिल जाए. ऐसे में कार्यक्रम के नाम पर टेंट पंडाल का खर्च बचाएं और बीजेपी कार्यालय के सामने लंगर लगाएं ताकि कुछ जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया जा सके.

"गुजरात बिजली बोर्ड की मांग पर ईडी संज्ञान ले":जेएमएम प्रवक्ता ने कहा कि गुजरात सरकार के बिजली विभाग ने अडानी से ओवरबिलिंग के करोड़ों रुपये वापस मांगे हैं. बिजली बोर्ड ने 3000 करोड़ रुपये लौटाने को कहा है. क्या इंडोनेशिया के बजाय दुबई से बिलिंग मनी लॉन्ड्री है या नहीं? यह मुझे बताएं. सरकारी पैसे की हेराफेरी हुई है और ईडी चुप है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रपति का भी राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है.

मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि घोटाले की आंच से बचाने के लिए ही रघुवर दास को एयरलिफ्ट किया गया था. क्या राज्य सरकार की एजेंसी द्वारा की जा रही जांच जारी रहेगी? इस सवाल के जवाब में झामुमो प्रवक्ताने कहा कि जांच जारी रहेगी. लेकिन संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए जो मर्यादा जरूरी है उसका भी पालन किया जाएगा.

Last Updated : Oct 29, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details