रांची:तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियां इस चरण में हुए 17 सीटों के मतदान में अपने आप को मजबूत बता रही है. इसी कड़ी में झामुमो ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव में गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनेगी.
'भाजपा की दाल नहीं है गलने वाली'
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने तीसरे चरण के मतदान के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा महागठबंधन के सामने कहीं भी नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाखों सभाएं कर लें, लेकिन अब झारखंड में भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें-रांची: तीसरे चरण के चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह शहरी मतदाता रहे सुस्त
'झारखंड में गठबंधन की ही बनेगी सरकार'
भट्टाचार्य ने उत्साहित होकर कहा कि तीसरे चरण के मतदान के बाद यह साफ हो गया है कि झारखंड में गठबंधन की ही सरकार बनेगी और हेमंत सोरेन उसके मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि बहुमत का आंकड़ा इन तीनों चरण के बाद ही गठबंधन ने पार कर लिया है और अब जो बचे चरण हैं, उसमें भाजपा को विपक्ष से भी दूर भगाने के लिए गठबंधन चुनाव लड़ रही है. भाजपा इन तीनों चरण में संघर्ष कर रही है. कुछ सीटें आ जाए तो भाग्य के भरोसे ही आएगी.
ये भी पढ़ें-रांची: DC ने की वोटिंग, लोगों से की समय रहते वोट करने की अपील
दो मजहबों के बीच फूट डालने की कोशिश
इस दौरान जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न जनसभाओं को लेकर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धनबाद में भी गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किए, जहां उन्होंने झारखंड के संदर्भ में कुछ बोला ही नहीं, लेकिन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देश के विभाजन के संबंध में कई बातें कह डाली. प्रधानमंत्री ने दो मजहबों के बीच फूट डालने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड के गांव-गांव में सभाएं कर ले, लेकिन यहां उनकी दाल इस बार गलने वाली नहीं है.