रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान एक बार फिर उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि छठ महापर्व के पहले सरकार की ओर से जारी फैसले पर जो लोग सवाल उठा रहे थे, वे लोग आज कटघरे में हैं, क्योंकि भाजपा के ऐसे अधिकतर नेता घरों पर ही छठ मनाते नजर आएं, जबकि ये नेता छठ महापर्व से पहले राज्य के लोगों को भड़का रहे थे. धर्म के नाम पर बरगला रहे थे.
सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान बीजेपी पर जेएमएम का हमला
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, छठ पर्व से पहले भाजपा की ओर से घाटों पर छठ मनाने को लेकर अभियान चला गया था. राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को संशोधित करने की जोरदार मांग की गई थी. हालांकि, बाद में सरकार ने गाइडलाइन को संशोधित भी किया और लोग घाटों तक पहुंचे, लेकिन एक भी छठ घाट पर बीजेपी के नेता नजर नहीं आएं.
ये भी पढ़ें-छठ महापर्वः जमशेदपुर के घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, रघुवर दास और सरयू राय ने दिया अर्घ्य
सोसल डिस्टेंसिंग के नियमों का किया गया अवहेलना
इसे लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है. सुप्रियो का कहना है कि छठ से पहले भाजपा वालों ने पूरे राज्य को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी, लेकिन खुद सामूहिक छठ घाटों से गायब रहे और घरों पर छठ महापर्व मनाते नजर आएं. उन्होंने कहा कि इन लोगों न तो अपने घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा और ना ही इनके चेहरे पर मास्क दिखा. इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने हटिया विधायक नवीन जायसवाल और रांची विधायक सीपी सिंह का तस्वीर भी दिखाईं. तस्वीर में साफ झलक रहा था कि ये दोनों विधायक बिना मास्क के ही अपने घर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते नजर आएं. इस तस्वीर पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने खूब चुटकी ली.
झारखंड में आग फैलाने की कोशिश
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 22 नवंबर को विधानसभा का स्थापना दिवस है और राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब विधानसभा में स्थापना दिवस मनाया जाएगा और विपक्ष के नेता नहीं होंगे. भारतीय जनता पार्टी के पास अपना नेता तक नहीं है. स्थापना दिवस के दिन बिना विपक्ष के नेता के ही विपक्ष के लोग विधानसभा पहुंचेंगे. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि झारखंड में भाजपा की हालत क्या है. भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े नेता को भारतीय जनता पार्टी के लोग अपना नेता मान कर घूम रहे हैं. महासचिव ने भाजपा के नेता बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश पर भी कई गंभीर आरोप लगाएं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाए जाने पर भी बीजेपी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जमकर हमला बोला है. झामुमो ने कहा कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी 370 का मामला लेकर झारखंड में आग फैलाने की कोशिश कर रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी शुरुआत कर दी है.