झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर चर्चा
रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक शुरू हो गयी (JMM Central Committee meeting in Ranchi) है. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड सहित कई राज्यों के केंद्रीय समिति सदस्य यहां पहुंचे हैं. इस बैठक में सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Sarkar Aapke Dwar Program) के दूसरे चरण पर चर्चा होगी.
रांचीः राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक रांची के सोहराय भवन आयोजित (JMM Central Committee meeting in Ranchi) की जा रही है. इस बैठक को लेकर पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पार्टी संगठन विस्तार, वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा के अलावा 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Sarkar Aapke Dwar Program) को लेकर चर्चा होगी. आपके द्वार 2.0 को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से कार्यसमिति के समक्ष चर्चा करेगी. क्योंकि इतना बड़ा अभियान सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था से संभव नहीं है. इसमें गांव और प्रखंड स्तर पर जनता की समस्याओं को दूर करने में पार्टी के नेता कार्यकर्ता पहुंचे हैं. वहीं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren in JMM Meeting), केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, विधायक सीता सोरेन, विधायक बसंत सोरेन सहित सभी बड़े नेता बैठक में शामिल हैं.