झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बनी रणनीति - ईटीवी झारखंड न्यूज

झारखंड मुक्ति मोर्चा कि केंद्रीय समिति के दो दिवसीय बैठक रांची स्थित सोहराई भवन में चल रही है. राज्य में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, आगामी चुनाव के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है. पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

JMM केंद्रीय समिति की बैठक

By

Published : Jun 15, 2019, 4:25 PM IST

रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा कि केंद्रीय समिति के दो दिवसीय बैठक शनिवार को रांची स्थित सोहराई भवन में चल रही है. लोकसभा चुनाव समाप्त हेने के बाद राज्य में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, आगामी चुनाव के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है.

JMM केंद्रीय समिति की बैठक


पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी. साथ ही बैठक में महागठबंधन से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत होगी. जेएमएम के पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सोरेन समेत केंद्रीय समिति के पदाधिकारी भी इस अहम बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.


बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष जिला सचिव सहित केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहेंगे. बता दें कि झारखंड विधानसभा में फिलहाल झामुमो के 19 विधायक हैं, जबकि 81 इलेक्टेड सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी को 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिनमें एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी के विधायक भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details