झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति के 246 सदस्यों के नाम का ऐलान, पदाधिकारियों की घोषणा का इंतजार, जानें किसको मिली जगह

झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति का ऐलान हो गया है. केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के हस्ताक्षर से इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किया गया. 246 सदस्यों वाली सूची में सोरेन परिवार के साथ कई अन्य लोगों को भी जगह दी गई है. हालांकि पदों की इच्छा संजोए तमाम लोगों को पदाधिकारियों के नाम के ऐलान का अभी इंतजार करना पड़ेगा. इधर जेएमएम नेता लोबिन हेम्ब्रम केंद्रीय कार्यसमिति सूची में जगह बनाने में विफल रहे, सूची में सोरेन परिवार के अलावा जगह बनाने में सफल रहे दूसरे लोगों के नाम पर पूरी रिपोर्ट.

By

Published : Jan 3, 2022, 8:03 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 8:23 AM IST

JMM
झारखंड मुक्ति मोर्चा

रांचीः18 दिसंबर 2021 को रांची के हरमू में हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के 12 वें महाधिवेशन में प्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों का चयन किया था. जेएमएम ने केंद्रीय समिति सदस्यों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 246 सदस्यों के नाम हैं, जिसे आज झामुमो के केंद्रीय कार्यालय की ओर से सार्वजनिक किया गया.

ये भी पढ़ें-एक पान सौ जायकाः फर्स्ट नाइट पान का जायका बना देगा हर लम्हे को यादगार, ₹2100 का पान चख भी कहें हूं...

सवाल खड़े करने का खामियाजा

जेएमएम केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के हस्ताक्षर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार शिबू सोरेन, उनकी पत्नी रूपी सोरेन, बेटे सीएम हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन, बड़ी बहू सीता सोरेन तथा बेटी अंजनी सोरेन मार्डी भी झामुमो केंद्रीय समिति की सदस्य चुनी गईं हैं. केंद्रीय समिति में सोरेन परिवार के सदस्यों के अलावा स्टीफन मरांडी, मिथिलेश ठाकुर, बरहेट से विधायक प्रतिनिधि विवादास्पद पंकज मिश्रा, जगनाथ महतो, हफीजुल हसन, स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो, महुआ माजी, मथुरा महतो, नलिन सोरेन सहित कई नाम शामिल हैं. इधर कई बार सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करने वाले लोबिन हेम्ब्रम केंद्रीय कार्य समिति में जगह नहीं बना पाए हैं. उन्हें केंद्रीय समिति के सदस्य के रूप में शामिल नहीं किया गया.

आइये! जानें झामुमो की केंद्रीय कार्य समिति के सदस्यों के कुछ और नाम

केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के हस्ताक्षर से जारी सूची के अनुसार केद्रीय कार्य समिति में दुमका से शिबू सोरेन, नलिन सोरेन, बसंत सोरेन, सीता सोरेन सहित कुल 14 नेताओं को शामिल किया गया है. वहीं रांची से इस सूची में विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्या, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, अभिषेक प्रसाद पिंटू, मनोज पांडेय, महुआ माजी सहित कुल 15 लोगों को शामिल किया गया है.


इसी तरह देवघर से कुल 08 सदस्यों को बतौर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य शामिल किया गया है. इसमें पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, मंत्री हफीजुल हसन आदि शामिल हैं. वहीं पलामू से संजीव तिवारी, सुनील तिवारी सहित कुल 05 लोग केंद्रीय कार्य समित सदस्य बनाए गए हैं.

इस सूची में गढ़वा से मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित कुल 13, सरायकेला खरसावां से मंत्री चंपई सोरेन सहित 14, धनबाद से पूर्व मंत्री मथुरा महतो सहित 09, जामताड़ा से स्पीकर रवींद्रनाथ महतो सहित 08, खूंटी से सुशील पाहन सहित 08, पाकुड़ से स्टीफन मरांडी सहित 13, रामगढ़ से फागु बेसरा सहित 08, लातेहार से पूर्व मंत्री और विधायक बैद्यनाथ राम सहित 08, पश्चिमी सिंहभूम से दीपक बिरूआ, जोबा मांझी सहित 12, साहिबगंज से सांसद विजय हांसदा ,पंकज मिश्रा सहित 12, गुमला से विधायक चमरा लिंडा सहित 06, हजारीबाग से रामप्रकाश भाई पटेल सहित 09, सिमडेगा से बसंत कुमार लौंगा सहित 07, गिरिडीह से विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, निजामुद्दीन अंसारी, बबली मराण्डी सहित कुल 14, बोकारो से रूपी सोरेन, मंत्री जगरनाथ महतो सहित 09, पूर्वी सिंहभूम से रामदास सोरेन, समीर मोहन्ती, संजीव सरदार सहित कुल 16, कोडरमा से गंगा प्रसाद यादव, गोपाल यादव सहित कुल 04, चतरा से बबलू केसरी, वंदना देवी सहित कुल 04, लोहरदगा से उदय भगत सहित कुल 04 लोगों को शामिल किया गया है.


03 अन्य राज्यों के सदस्यों को भी मिली झामुमो केन्द्रीय कार्यसमिति में जगह

झारखंड के अलावा दूसरे तीन राज्यों के प्रतिनिधियों को भी केंद्रीय कार्यसमिति में जगह दी गई है. इसमें ओडिशा पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्री अंजनी सोरेन मार्डी सहित कुल 06, बिहार से पटवारी हांसदा सहित कुल 05 और पश्चिम बंगाल में परेश मरांडी सहित कुल 02 सदस्यों को झामुमो की केंद्रीय कार्यसमिति में जगह मिली है.

केंद्रीय कार्यसमिति में पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव के नाम भी शामिल हैं. अब केंद्रीय समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा के बाद यह उम्मीद है कि जल्द ही झामुमो के केंद्रीय पदाधिकारियों के नाम की भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी.

Last Updated : Jan 3, 2022, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details