झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार रैयती जमीन पर कब्जा कर रही है और भाजपा विधायक सरकारी जमीन पर: सुप्रियो भट्टाचार्य - झारखंड न्यूज

बीजेपी विधायक बिरंची नारायण और बीएसएल के अधिकारी के बीच मारपीट मामले में जेएमएम ने कार्रवाई की मांग की है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के तमाम विधायक कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

जेएमएम के महासचिव सुप्रिय भट्टाचार्य

By

Published : Jul 17, 2019, 7:43 PM IST

रांची: लैंड एलॉटमेंट डिपार्टमेंट के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अजीत कुमार से बोकारो विधायक बिरिंची नारायण द्वारा मारपीट की गई थी. इस मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रिय भट्टाचार्य ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के तमाम विधायक कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इचागढ़ विधायक साधु चरण महतो और बोकारो विधायक बिरंचि नारायण पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि लैंड एलॉटमेंट डिपार्टमेंट के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अजीत कुमार के साथ बोकारो विधायक बिरिंची नारायण ने मारपीट की थी. मामले को लेकर विधायक ने सफाई दिया था कि उन्होंने किसी के साथ भी मारपीट नहीं की है. इधर इस मामले को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस मामले को लेकर बोकारो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधायक बिरिंची नारायण पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
इसके अलावा 22 फरवरी 2018 को भाजपा के ही विधायक साधु चरण महतो ने इचागढ़ के भू-अर्जन पदाधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. इन दोनों मामलों पर अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है और अब जेएमएम इन दोनों विधायकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: DSPMU के बंद यूनिवर्सिटी क्लिनिक को खोला गया

जेएमएम महासचिव ने कहा कि भाजपा को साफ करना चाहिए कि बिरिंची नारायण और साधु चरण महतो को पार्टी में रखना चाहिए या नहीं. मौके पर महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी की कोर कमेटी की बैठक 21 जुलाई को होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि वन अधिकार कानून के साथ छेड़छाड़ के विषय को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. 22 जुलाई को इसी मुद्दे को लेकर झामुमो के सभी विधायक राजभवन के समक्ष धरने पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details