झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM ने रांची में फूंका चुनावी बिगुल, हेमंत ने कहा- सरकार बनी तो राज्य में होगी 4 उप राजधानी - सरकार पर गरजे हेमंत

रांची में झारखंड मुक्त मोर्चा ने बदलाव यात्रा का आयोजन किया. इस चुनावी महारैली में जेएमएम सुप्रीमो शिबु सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत से जेएमएम की सरकार बनाने की अपील की.

हेमंत सोरेन

By

Published : Oct 19, 2019, 9:49 PM IST

रांचीः राजधानी के हरमू मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा बदलाव यात्रा का आयोजन किया गया. मौके पर जेएमएम के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने लोगों से उनकी सरकार बनाने की अपील की और कहा कि उनकी सरकार आने राज्य में 4 उपराजधानी बनाया जाएगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- JMM की बदलाव महारैली में जुटे नेता, कहा राज्य में इस बार बदलाव 'तय'

जनता चाहती है बदलाव

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि लोग बीजेपी के शासन काल से उब चुके हैं और अब बदलाव के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 26 अगस्त से झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित बदलाव यात्रा के दौरान उन्हें इस बात का एहसास हुआ है. उन्होंने राज्य में काम कर रहे है सरकारी कर्मियों का आह्वान करते हुए नेतृत्व बदलाव में अपना सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर सरकारी कर्मी झारखंड मुक्ति मोर्चा की आवाज बुलंद करने में मददगार होते हैं तो मौजूदा सरकार द्वारा बंद की गई पेंशन सुविधा वह लागू करेंगे. इस मौके पर सोरेन ने प्रदेश में दुमका के अलावा चार अन्य जगहों पर उपराजधानी बनाने की घोषणा भी की. हेमंत ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य सरकार मोमोंटम झारखंड जैसा भव्य आयोजन करा कर करोड़ों का घोटाला किया है. हेमंत ने दुमका के अलावा हजारीबाग, चाईबासा और पलामू को भी उप राजधाना बनाने की बात कही.

झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बच्चों को शिक्षित करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है और राज्य में बदलाव के लिए यह बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details