रांचीः एनडीए में दरार होने के बाद राज्य की राजनीतिक सरगर्मी लगातार तेज हो रही है. पिछले दिनों पश्चिमी जमशेदपुर से भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय को टिकट नहीं मिलने पर अब विपक्ष भी मुखर होकर बोल रहा है. इसी को लेकर झामुमो के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि भाजपा में भ्रष्टाचार, घोटाला, लूट के खिलाफ आवाज उठाने वाले का यही हश्र होता है.
JMM ने सरयू राय को टिकट नहीं मिलने पर जताई आपत्ति, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर टिकट से वंचित
झारखंड विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में बयानबाजियों का दौर शुरू है. जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय को टिकट नहीं दिए जाने पर सियासत गरमा गई है. इस पर जेएमएम के महासचिव ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर टिकट काट दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले शरद यादव, कहा- झारखंड में होना चाहिए आदिवासी मुख्यमंत्री
सरयू के प्रति सहानुभूति
सरयू राय के प्रति झारखंड मुक्ति मोर्चा के इस सहानुभूति को देखने के बाद पत्रकारों ने जब उनसे पश्चिमी जमशेदपुर से सरयू को टिकट देने की बात कही तो जेएमएम के सुप्रियो भट्टाचार्य बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर पर कांग्रेस को निर्णय लेना है, वह जो भी निर्णय लेंगे वही तय होगा. वहीं सिंदरी से बीजेपी के फूलचंद मंडल के टिकट कटने पर भी कुछ भी कहने से बचते नजर आए.