झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM का BJP पर आरोपः प्रति घंटा पौने दो सौ करोड़ रुपए घोटाले की बानगी है कोनार परियोजना

रांची में झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने हजारीबाग में डैमेज होने वाली कोनार परियोजना को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के वक्त मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लंबे चौड़े वादे किए लेकिन यह प्रोजेक्ट 24 घंटे भी नहीं टिक पाया.

सुप्रियो भट्टाचार्य

By

Published : Aug 29, 2019, 9:54 PM IST

रांचीः राज्य के हजारीबाग जिले में उद्घाटन के कुछ घंटों के भीतर ही डैमेज होने वाली कोनार नहर सिंचाई परियोजना को लेकर विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सत्तारूढ़ बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.

देखें पूरी खबर


दो सौ करोड़ के घोटाले की तरफ इशारा
पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि परियोजना के उद्घाटन के वक्त मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लंबे-चौड़े वादे किए लेकिन यह प्रोजेक्ट 24 घंटे भी नहीं टिक पाया. उन्होंने कहा कि अगर जोड़ घटाव किया जाए तो यह प्रति घंटे दो सौ करोड़ के घोटाले की तरफ इशारा करता है. भट्टाचार्य ने कहा कि हैरत की बात यह है कि इस घटना के बाद अभी तक न तो किसी प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ एफआईआर हुआ है और न विभाग ने जिम्मेदारी ली है.

यह भी पढ़ें- रांची: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने किया सिटी एसपी को तलब, कैंप में निपटाए सैकड़ों मामले

हेमंत सोरेन को लोगों से अच्छा रिस्पांस
भट्टाचार्य ने कहा कि यह पहला उदाहरण नहीं है. 2017 में साहिबगंज में गंगा पुल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य सरकार ने कराया, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी उस प्रोजेक्ट का टेंडर भी नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वहां वॉटरवेज का उद्घाटन करने आ रहे हैं. इन सब मुद्दों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य में बदलाव की पक्षधर है और बदलाव यात्रा के दौरान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

झारखंड में नहीं चलेगा बिहार मॉडल
केंद्रीय महासचिव ने कहा कि झारखंड का जन्म बिहार की मोनोपोली तोड़ने के साथ हुआ है. ऐसे में वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना मॉडल यहां नहीं चला पाएंगे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में कथित तौर पर राजस्थान के प्रभारी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कथित रूप से दिल्ली के नेता यहां के लोगों के लिए जाल बिछा रहे हैं.


बकोरिया कांड पर जवाब दे गृह मंत्री
भट्टाचार्य ने कहा कि सूचना के मुताबिक 3 सितंबर को गृह मंत्री संथाल परगना के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में उनसे बकोरिया हत्याकांड के संबंध में जवाब की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. जघन्य अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही हो रही है यह गृहमंत्री को बताना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details